एथेनॉल उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर 450 करोड़ रुपये का निवेश करेगी श्री रेणुका शुगर्स

By भाषा | Updated: June 26, 2021 18:30 IST2021-06-26T18:30:12+5:302021-06-26T18:30:12+5:30

Shree Renuka Sugars to invest Rs 450 cr to increase ethanol production capacity | एथेनॉल उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर 450 करोड़ रुपये का निवेश करेगी श्री रेणुका शुगर्स

एथेनॉल उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर 450 करोड़ रुपये का निवेश करेगी श्री रेणुका शुगर्स

नयी दिल्ली, 26 जून श्री रेणुका शुगर्स ने अपनी एथेनॉल उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए 450 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने एथेनॉल उत्पादन क्षमता को 430 किलोलीटर प्रतिदिन बढ़ाकर 1,400 किलोलीटर प्रतिदिन करने की मंजूरी दी है।

इससे पहले कंपनी के निदेशक मंडल ने फरवरी में एथेनॉल उत्पादन क्षमता को 720 किलोलीटर प्रतिदिन से बढ़ाकर 970 किलोलीटर प्रतिदिन करने की मंजूरी दी थी।

कंपनी ने कहा कि सरकार की एथेनॉल मिश्रण पर नीतियों के मद्देनजर निदेशक मंडल ने एथेनॉल उत्पादन क्षमता को 970 किलोलीटर प्रतिदिन से बढ़ाकर 1,400 किलालीटर प्रतिदिन करने की मंजूरी दी है।

कंपनी ने कहा कि इस क्षमता विस्तार पर 450 करोड़ रुपये का निवेश करने की जरूरत होगी। क्षमता विस्तार अक्टूबर, 2022 तक पूरा हो जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shree Renuka Sugars to invest Rs 450 cr to increase ethanol production capacity

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे