शिरोमणि अकाली दल ने एक अप्रैल से गेहूं खरीद शुरू करने की मांग की

By भाषा | Updated: March 27, 2021 21:36 IST2021-03-27T21:36:42+5:302021-03-27T21:36:42+5:30

Shiromani Akali Dal demands to start buying wheat from April 1 | शिरोमणि अकाली दल ने एक अप्रैल से गेहूं खरीद शुरू करने की मांग की

शिरोमणि अकाली दल ने एक अप्रैल से गेहूं खरीद शुरू करने की मांग की

चंडीगढ़, 27 मार्च शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) ने पंजाब सरकार से एक अप्रैल से किसानों से गेहूं की खरीद शुरू करने की शनिवार को मांग की। उनका कहना है कि इसकी खरीद में 10 दिन की देरी गेहूं उत्पादकों के लिए बड़ी मुश्किल पैदा करेगी।

राज्य सरकार ने प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण गेहूं की खरीद का काम 10 अप्रैल से शुरू करने की घोषणा की थी।

शिरोमणि अकाली दल के नेताओं- प्रेम सिंह चंदूमाजरा और दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि खरीद में देरी से उन किसानों को कठिनाई होगी, जिन्हें दस दिनों तक काटे गये फसल को खेतों में स्टॉक करके रखना होगा।

उन्होंने कहा कि यह खरीद के सत्र को आगे बढ़ाएगा और धान की फसल की बुवाई में देरी होगी।

एसएडी ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार पर गेहूं खरीद सत्र में दस दिन की देरी करके केंद्र के हाथों में खेलने का भी आरोप लगाया।

चंदूमाजरा और चीमा ने कहा कि एसएडी ने शुक्रवार रात सुखबीर सिंह बादल की अध्यक्षता में अपनी कोर कमेटी की बैठक में फैसला किया कि पार्टी 30 मार्च को पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनोर के साथ इस मुद्दे को उठाएगी और एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू किये जाने की मांग करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shiromani Akali Dal demands to start buying wheat from April 1

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे