Share Market: बाजार में आज कुछ शेयरों में होगी तेजी, इतने भाव के साथ इन 5 स्टॉक में करें निवेश

By आकाश चौरसिया | Published: January 24, 2024 10:52 AM2024-01-24T10:52:49+5:302024-01-24T11:03:12+5:30

मार्केट खुलने के साथ ही आज निवेशक बहुत सोच समझकर निवेश करेंगे, क्योंकि हाल में भारतीय शेयर मार्केट क्रैश कर गया। लेकिन, इस बीच आप अगर निवेश करने के बारे में विचार कर रहे हैं तो इन पांच शेयर में निवेश कर सकते हैं, लेकिन अच्छे रिटर्न के लिए आपको अगले 7 से 10 दिनों तक इन्हें होल्ड करना होगा।

Share Market There will be growth in some stocks in the market today invest in these 5 stocks with this price | Share Market: बाजार में आज कुछ शेयरों में होगी तेजी, इतने भाव के साथ इन 5 स्टॉक में करें निवेश

फाइल फोटो

Highlightsमार्केट खुलने के साथ ही आज निवेशक बहुत सोच समझकर निवेश करेंगेहाल में भारतीय शेयर मार्केट क्रैश कर गया थाइस बीच आप अगर निवेश करने का विचार कर रहे हैं, तो इन पांच शेयर में निवेश कर सकते हैं

नई दिल्ली: मार्केट खुलने के साथ ही आज निवेशक बहुत सोच समझकर निवेश करेंगे, क्योंकि हाल में भारतीय शेयर मार्केट क्रैश कर गया। लेकिन, इस बीच आप अगर निवेश करने के बारे में विचार कर रहे हैं तो इन पांच शेयर में निवेश कर सकते हैं, लेकिन अच्छे रिटर्न के लिए आपको अगले 7 से 10 दिनों तक इन्हें होल्ड करना होगा। इसके बाद ही आप इन शेयरों की खरीद-बिक्री करें, तभी आपको मुनाफा होगा।

सबसे पहले इस सूची में इंडिया सीमेंट लिमिटेड के शेयर है, क्योंकि आज इनमें भी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, इसके तहत मार्केट में तेजी रहती है और भाव चढ़ते हैं। इंडिया सीमेंट लिमिटेड के एक शेयर को आप 235 रुपये में खरीद सकते हैं और स्टॉपलॉस में इसे 244 रुपये में निकाल सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको पहला टारगेट 226 रुपये और दूसरा टारगेट 220 रुपये रखना होगा। सीएमपी (अभी की मार्केट प्राइस) 235.35 रुपये है। 

इस क्रम में दूसरा स्टॉक आयशर मोटर्स लिमिटेड का है, जिसमें आज ये होने की संभावना है कि यह नीचे से कैंडलस्टिक के जरिए छलांग लगा सकता है, जिसका मतलब है कि बाजार में बढ़ते भाव को खरीदने की संभावना ज्यादा है, इसे आप 3647 रुपये में बेच सकते हैं, जिसके लिए स्टॉपलॉस 3700 रुपए है, पहला टारगेट 3580 रुपये और दूसरा टारगेट 3540 रुपये रह सकता है। यह जानकारी 5 पैसे वेबसाइट समाचार के अनुसार है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 282.85 है। 

इसके बाद भारती एयरटेल का नाम आता है और इसके स्टॉक में तेजी देखी जा सकती है, इसे आप 1158 रुपये में एक शेयर को खरीद सकते हैं, इसका स्टॉपलॉस 1132 रुपये तक कर सकते हैं तो आप फायदे में रहेंगे। इसके लिए पहला टारगेट 1185 रुपये और 1200 रुपये दूसरा टारगेट रहने वाला है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 1158.00 रुपये रह सकता है। 

फिर, रेडिको खेतान लिमिटेड में भी अच्छे कारोबारी सत्र होने से यह भी मार्केट में बढ़त बना सकता है और इन्हें आप 1603 रुपये में एक शेयर खरीद सकते हैं, इसे स्टॉपलॉस 1570 रुपये, पहला टारगेट 1635 रुपये और दूसरा टारगेट 1665 रुपये रह सकता है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 1603.10 है। 

वहीं, बंधन बैंक से भी रिकवरी होने की उम्मीद है, लेकिन इन्हें आज 224 रुपये में बेंचना ही ज्यादा मुनाफा वाली बात होगी, इसका स्टॉपलॉस 223 रुपये, पहला टारगेट 218 रुपये और दूसरा टारगेट 212 रुपये रहने वाला है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 223.70 रहने वाला है। 

इंट्राडे निफ्टी, बैंक निफ्टी
वहीं, सबसे पहले इंट्राडे निफ्टी, जिसका सपोर्ट लेवल 21,000 रहेगा, जबकि दूसरा सपोर्ट लेवल 20,920 रहेगा, इसके लिए पहला रेसिसटेंस 21,350 और दूसरा रेसिसटेंस 21,480 रहने वाला है। वहीं, इंट्राडे बैंक निफ्टी पहला सपोर्ट लेवल 44,650 और दूसरा सपोर्ट लेवल 44,400 रहेगा। पहला रेसिसटंस 45,370 और दूसरा रेसिसटेंस 45,660 रहगेा। 

Web Title: Share Market There will be growth in some stocks in the market today invest in these 5 stocks with this price

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे