Share Market: वेस्ट कोस्ट पेपर से लेकर पीएनसी इंफ्रा के शेयरों में होगी बढ़त, बस करना है इन 5 स्टॉक में निवेश

By आकाश चौरसिया | Published: January 30, 2024 10:16 AM2024-01-30T10:16:55+5:302024-01-30T10:39:04+5:30

अगर आप मंगलवार को शेयर में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इन 5 स्टॉक में निवेश करके लाखों कमाने का सबसे अच्छा मौका है। वहीं, इन्हें आप अगले 7 से 10 दिनों तक होल्ड करके फिर इनहें आप बिक्री कर सकते हैं। 

Share Market Shares of West Coast Paper to PNC Infra rise all you have to do invest in these 5 stocks | Share Market: वेस्ट कोस्ट पेपर से लेकर पीएनसी इंफ्रा के शेयरों में होगी बढ़त, बस करना है इन 5 स्टॉक में निवेश

फाइल फोटो

Highlightsपहले वेस्ट कोस्ट पेपर के शेयर आते हैं क्योंकि आज इनमें भी बढ़ोतरी होने की उम्मीददूसरा स्टॉक महा सीमलेस का है, जिसके शेयरों में अपट्रेंड रहने वाला हैसाथ ही इन 5 शेयरों में कर सकते हैं निवेश, देंगे अच्छे रिटर्न

नई दिल्ली: अगर आप मंगलवार को शेयर में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इन 5 स्टॉक में निवेश करके लाखों कमाने का सबसे अच्छा मौका है। वहीं, इन्हें आप अगले 7 से 10 दिनों तक होल्ड करके फिर इनहें आप बिक्री कर सकते हैं। 

सबसे पहले इस सूची में वेस्ट कोस्ट पेपर के शेयर आते हैं क्योंकि आज इनमें भी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। वेस्ट कोस्ट पेपर के एक शेयर को आप 763 रुपये में खरीद सकते हैं और स्टॉपलॉस में इसे 737 रुपये में निकाल सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको पहला टारगेट 787 रुपये और दूसरा टारगेट 810 रुपये रखना होगा। सीएमपी (अभी की मार्केट प्राइस) 763.30 रुपये है। 

इस क्रम में दूसरा स्टॉक महा सीमलेस के शेयरों में अपट्रेंड रहने वाला है, जिसका मतलब है कि बाजार में बढ़ते भाव को खरीदने की संभावना ज्यादा है, आप 1049 रुपये में खरीदें, जिसके लिए स्टॉपलॉस 1010 रुपये है, पहला टारगेट 1088 रुपये और दूसरा टारगेट 1120 रुपये रह सकता है। यह जानकारी 5 पैसे वेबसाइट समाचार के अनुसार है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 1049.30 रहेगा। 

इसके बाद इंडियन बैंक की बात आती है, जिसके शेयर प्राइस में बढ़त होगी, इसे आप 480 रुपये में एक शेयर को खरीद सकते हैं, इसका स्टॉपलॉस 459 रुपये तक कर सकते हैं तो आप फायदे में रहेंगे। इसके लिए पहला टारगेट 500 रुपये और 515 रुपये दूसरा टारगेट रहने वाला है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 480.50 रुपए रह सकता है। 

पीएनसी इंफ्रा के शेयरों में भी बढ़त होनी की संभावना जताई गई, जिसके तहत इसके शेयरों में बढ़ोतरी होगी और इन्हें आप 434 रुपये में एक शेयर खरीद सकते हैं, इसे स्टॉपलॉस 416 रुपये, पहला टारगेट 450 रुपये और दूसरा टारगेट 470 रुपये रह सकता है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 434.15 है। 

वहीं, सीसीएल प्रोडक्ट्स ब्रेकआउट है, लेकिन रिकवरी होने की उम्मीद है, इसके एक शेयर आप 668 रुपये में खरीद सकते हैं, जिसके लिए स्टॉपलॉस 652 रुपये, पहला टारगेट 683 रुपये और दूसरा टारगेट 698 रुपये रहने वाला है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 668.30 रहने वाला है। 

इंट्राडे निफ्टी और बैंक निफ्टी
वहीं, सबसे पहले इंट्राडे निफ्टी की बात करें तो उसके लिए पहला सपोर्ट लेवल 21,640 रहेगा, जबकि दूसरा सपोर्ट लेवल 21,530 रहेगा, इसके लिए पहला रेसिसटेंस 21,860 और दूसरा रेसिसटेंस 21,980 रहने वाला है। वहीं, इंट्राडे बैंक निफ्टी पहला सपोर्ट लेवल 45,400 और दूसरा सपोर्ट लेवल 45,150 रहेगा। पहला रेसिसटंस 45,700 और दूसरा रेसिसटेंस 45,950 रहगेा। इस क्रम में जब इंट्राडे फिन निफ्टी लेवल की बात आती है, तो उसके लिए पहला सपोर्ट लेवल 20,280, दूसरा सपोर्ट लेवल 20150, वहीं पहला रेसिसटेंस 20,500 और दूसरा रेसिसटेंस 20,600 होगा। 

Web Title: Share Market Shares of West Coast Paper to PNC Infra rise all you have to do invest in these 5 stocks

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे