मोदी सरकार की आहट से दूसरे दिन भी झूमा शेयर बाजार,सेसेंक्स 39,500 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 21, 2019 09:39 AM2019-05-21T09:39:05+5:302019-05-21T09:43:02+5:30

सोमवार को शेयर बाजार में जमकर लिवाली की। इससे बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 1,422 अंक उछलकर 39,352.67 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी 421 अंक से अधिक चढ़ गया। यह निफ्टी की पिछले दस साल में एक दिन में आने वाली सबसे बड़ी वृद्धि है। 

share market sets new record Sensex breaches its previous highest mark of 39487 currently at 39,554.28 | मोदी सरकार की आहट से दूसरे दिन भी झूमा शेयर बाजार,सेसेंक्स 39,500 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

सेसेंक्स ने लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड तोड़ा।

Highlightsबीएसई के 30- शेयर वाले सेंसेक्स में भी सोमवार को एक दिन की पिछले छह सालों की सबसे बड़ी बढ़त दर्ज की गई।एग्जिट पोल 2019 में राजग को 300 से अधिक सीटें मिलने का पूर्वानुमान इसमें लगाया गया है।

पीएम मोदी ने नेतृत्व में एनडीए सरकार की आहट से शेयर बाजार ने दूसरे दिन भी रिकॉर्ड तोड़े। मंगलवार को सेसेंक्स ने शुरुआती कारोबार में 500 अंकों की उछाल लगाई। खबर लिखे जाने तक सेसेंक्स 39,426.59 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 11,842 पर कारोबार कर रहा है।  मंगलवार सुबह 9.25 मिनट पर सेसेंक्स ने अपने उच्चतम स्तर 39,554.28 को छुआ। पिछला रिकॉर्ड 39487 का था।

सोमवार को 1,422 अंक चढ़ा सेंसेक्स

सोमवार को शेयर बाजार में जमकर लिवाली की। इससे बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 1,422 अंक उछलकर 39,352.67 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी 421 अंक से अधिक चढ़ गया। यह निफ्टी की पिछले दस साल में एक दिन में आने वाली सबसे बड़ी वृद्धि है। 

बीएसई के 30- शेयर वाले सेंसेक्स में भी सोमवार को एक दिन की पिछले छह सालों की सबसे बड़ी बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स में आई 1,422 अंक की वृद्धि के बाद बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 5,33,463.04 करोड़ रुपये बढ़ गया। सोमवार को कारोबार की समाप्ति पर बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 1,51,86,312.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। सेंसेक्स में कारोबार की शुरुआत की बड़े अंतर के साथ हुई और कारोबार की समाप्ति पर यह 1,421 अंक यानी 3.75 प्रतिशत बढ़कर 39,352.67 अंक पर बंद हुआ। 

कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 39,412.56 अंक और नीचे में 38,570.04 अंक तक आया। एनएसई का निफ्टी 421 अंक यानी 3.69 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,828.25 अंक पर बंद हुआ। यह इसका बंद होने के समय का अब तक का रिकार्ड उच्च स्तर है। लोकसभा चुनावों के लिये सात चरणों का मतदान रविवार को संपन्न होने के बाद जारी ज्यादातर चुनाव सर्वेक्षणों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है। 

राजग को 300 से अधिक सीटें मिलने का पूर्वानुमान इसमें लगाया गया है। हालांकि, मतों की गिनती 23 मई को होगी। सेंसेक्स में बढ़त पाने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, स्टेट बैंक, टाटा मोटर्स, यस बैंक, लार्सन एण्ड टुब्रो, एचडीएफसी, मारुति सुजूकी और ओएनजीसी के शेयरों में 8.64 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की गई। बजाज आटो और इन्फोसिस इन दो शेयरों को छोड़कर सेंसेक्स में शामिल सभी शेयर लाभ में रहे। 

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के प्रबंध निदेशक और सीईओ धीरज रेल्ली ने कहा, ‘‘भारतीय शेयर बाजारों ने उम्मीद के अनुरूप ही एक्जिट पोल के परिणामों को सराहा है। इससे निफ्टी ने 25 जनवरी 2009 के बाद की सबसे बड़ी बढ़त दर्ज की है। निफ्टी कारोबार के दौरान अपने अब तक के सबसे ऊंचे 11,856 अंक के स्तर से मामूली ही पीछे रहा। हालांकिख् कारोबार की समाप्ति पर यह अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर बंद हुआ है। 

Web Title: share market sets new record Sensex breaches its previous highest mark of 39487 currently at 39,554.28

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे