शेयर बाजार में आया उछाल, सेंसेक्स पहली बार 38,000 के पार, निफ्टी का भी बना नया रिकॉर्ड

By भाषा | Published: August 9, 2018 04:58 PM2018-08-09T16:58:54+5:302018-08-09T17:07:09+5:30

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 136.81 अंक या 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,024.37 अंक पर बंद हुआ। यह बुधवार को रिकॉर्ड 37,887.56 अंक पर बंद हुआ था।

share market: Sensex mounts 38k points and Nifty at record high | शेयर बाजार में आया उछाल, सेंसेक्स पहली बार 38,000 के पार, निफ्टी का भी बना नया रिकॉर्ड

शेयर बाजार में आया उछाल, सेंसेक्स पहली बार 38,000 के पार, निफ्टी का भी बना नया रिकॉर्ड

मुंबई, 09 अगस्तः बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को 137 अंक की बढ़त के साथ पहली बार 38,000 अंक के ऊपर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी लिवाली के जोर से रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक 4.64 प्रतिशत की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में रहा। उसके बाद एक्सिस बैंक तथा एसबीआई का स्थान रहा जो क्रमश: 3.86 प्रतिशत तथा 2.53 प्रतिशत मजबूत हुए।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 136.81 अंक या 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,024.37 अंक पर बंद हुआ। यह बुधवार को रिकॉर्ड 37,887.56 अंक पर बंद हुआ था। सूचकांक 11 सत्रों में 37,000 अंक से 38,000 अंक के स्तर पर पहुंचा है। सेंसेक्स का 37,000 का स्तर 26 जुलाई को पहुंचा था।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 20.70 अंक या 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,470.70 अंक पर बंद हुआ। यह कल 11,450 की ऊंचाई पर बंद हुआ था। कारोबारियों के अनुसार कंपनियों के बेहतर वित्तीय परिणाम के बीच विदेशी और घरेलू पूंजी प्रवाह से धारणा को बल मिला।

शुद्ध आधार पर अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफालियो निवेशकों (एफपीआई) ने कल 568.63 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 30.25 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। 

टेक्नोलॉजी और देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: share market: Sensex mounts 38k points and Nifty at record high

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे