शेयर बाजार पर अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वार का असर, सेंसेक्स 362 अंक लुढ़का

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 6, 2019 04:32 PM2019-05-06T16:32:08+5:302019-05-06T16:33:00+5:30

शुरुआती सत्र में सोमवार को 30 कंपनियों का सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 453 अंक तक गिर गया। इसके बाद यह मामूली तौर पर सुधरा और पिछले बंद के मुकाबले 321.03 अंक यानी 0.82 प्रतिशत गिरकर यह 38,642.23 अंक पर चल रहा है।

share Market: Sensex closes at 38,600.34, down by 362.92 points amid fresh trade worries between US-China | शेयर बाजार पर अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वार का असर, सेंसेक्स 362 अंक लुढ़का

शेयर बाजार पर अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वार का असर, सेंसेक्स 362 अंक लुढ़का

शेयर बाजार में सोमवार (6 मई) को भारी गिरावट दिखी। सेंसेक्स 363 अंक गिरकर 38600 पर बंद हुआ। इसके साथ ही निफ्टी 114 प्वाइंट नीचे गिरकर 11598 पर बंद हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर के बीच एशियाई बाजारों में गिरावट आई है।

बता दें कि रविवार को ट्रंप ने ट्वीट किया कि आगामी शुक्रवार से वह चीन से आयात किए जाने वाले 200 अरब डॉलर के सामान पर शुल्क दर 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर सकते हैं। इसके बाद बाजार में विशेषकर एशियाई बाजारों में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। शंघाई, तोक्यो और सियोल के बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गयी।

शुरुआती सत्र में सोमवार को 30 कंपनियों का सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 453 अंक तक गिर गया। इसके बाद यह मामूली तौर पर सुधरा और पिछले बंद के मुकाबले 321.03 अंक यानी 0.82 प्रतिशत गिरकर यह 38,642.23 अंक पर चल रहा है। इसी तरह एनएसई निफ्टी 93.95 अंक यानी 0.80 प्रतिशत टूटकर 11,618.30 अंक पर चल रहा था। ब्रोकरों के अनुसार चीनी शेयर बाजारों की गिरावट का असर घरेलू निवेशकों की धारणा पर पड़ा है। शुक्रवार को सेंसेक्स 38,963.26 अंक और निफ्टी 11,712.25 अंक पर बंद हुआ था। 

(पीटीआई भाषा एजेंसी से इनपुट)

 

Web Title: share Market: Sensex closes at 38,600.34, down by 362.92 points amid fresh trade worries between US-China

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे