Share Market: HDFC, LIC की मार्केट वैल्यू में हुआ इजाफा, रिलायंस इंडस्ट्री को लगा जोर का झटका, टॉप 10 में 4 कंपनियों का कुल मूल्य यहां देखें
By आकाश चौरसिया | Published: April 7, 2024 02:59 PM2024-04-07T14:59:53+5:302024-04-07T15:20:04+5:30
Share Market: पिछले हफ्ते मार्केट में टॉप 10 कंपनियों की कुल पूंजी, जबकि इनमें से चार कंपनियों की कुल पूंजी 1,71,309.28 करोड़ रुपए हो गई है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि वो कौन सी कंपनी हैं, जिन्होंने परफॉर्मेंस अपनी सीमा से बेहतर की है।
Share Market: पिछले हफ्ते मार्केट में टॉप 10 कंपनियों की कुल पूंजी में बढ़ोतरी हुई, जबकि इनमें से चार कंपनियों की कुल पूंजी 1,71,309.28 करोड़ रुपए हो गई है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि वो कौन सी कंपनी हैं, जिन्होंने परफॉर्मेंस अपनी सीमा से बाहर जाकर ऐसा किया है। आइए बताते हैं कि टॉप 10 कंपनियों में कौन-कौन है। इस तरह पहले एचडीएफसी बैंक, एलआईसी (भारतीय जीवन बीमा निगम) का बाजार में पॉजिटिव ट्रेंड रहा और इन्होंने जमकर मुनाफा बनाया।
इसके विपरीत, शीर्ष टॉप 10 में से छह कंपनियों का संयुक्त रूप से 78,127.48 करोड़ रुपए की स्पीड धीमे रही और उन्हें नुकसान हुआ। इसमें मुख्य तौर पर रिलायंस इंडस्ट्री को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। इस अवधि के दौरान, बीएसई बेंचमार्क 596.87 अंक या 0.81% बढ़कर 4 अप्रैल को 74,501.73 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया।
शीर्ष 10 में मुनाफा बनाने वाली कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और एलआईसी शामिल थे। दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, इंफोसिस, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के मूल्यांकन में गिरावट देखी गई। एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 76,880.74 करोड़ रुपए बढ़कर 11,77,065.34 करोड़ रुपए तक पहुंच गया, जबकि एलआईसी ने 49,208.48 करोड़ रुपए जोड़ा, जो 6,27,692.77 करोड़ रुपए तक पहुंच गया।
टीसीएस का मार्केट में धमाका
टीसीएस ने भी 34,733.64 करोड़ रुपए की बढ़त बनाई और इसके बाद कंपनी का कुल मार्केट वैल्यू 14,39,836.02 करोड़ रुपए हो गई। हालांकि, भारतीय स्टैट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का भी 10,486.42 करोड़ रुपए पूंजी में इजाफा हुआ और यह 6,82,152.71 करोड़ रुपए बढ़ गई है।
हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज को 38,462.95 करोड़ रुपए की गिरावट का अनुभव हुआ, जो 19,75,547.68 करोड़ रुपए पर बंद हुआ। भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 21,206.58 करोड़ रुपए घटकर 6,73,831.90 करोड़ रुपए हो गया, और आईसीआईसीआई बैंक का बाज़ार पूंजीकरण 9,458.25 करोड़ रुपए घटकर 7,60,084.40 करोड़ रुपए हो गया।
इंफोसिस की कुल मार्केट वैल्यू 7,996.54 करोड़ रुपए गिरावट आई और कंपनी की कुल पूंजी 6,14,120.84 करोड़ रुपए हो गई। आईटीसी में भी 873.93 करोड़ रुपए पूंजी कम हो गई, जबकि 5,34,158.81 करोड़ रुपए हुआ। हालांकि, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 129.23 करोड़ रुपए की कमी देखी गई, जो 5,32,816.81 करोड़ रुपए पर समाप्त हुई।