निर्मला सीतारमण के ऐलान के बाद शेयर बाजार ने पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स में 1200 अंकों से ज्यादा का उछाल

By स्वाति सिंह | Published: March 24, 2020 03:41 PM2020-03-24T15:41:37+5:302020-03-24T15:45:23+5:30

कोरोना वायरस महामारी के चलते भारतीय विमानन कंपनियों के सभी घरेलू परिचालन के 25 मार्च से निलंबन की घोषणा के बाद इन कंपनियों के शेयर 10 प्रतिशत तक गिर गए। इंडिगो का स्वामित्व रखने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर 9.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 765.05 रुपये पर पहुंच गए।

Share bazar: Sensex up by 1183.74 points at 27,164.98; Nifty climbs 314.55 at 7,924.80. | निर्मला सीतारमण के ऐलान के बाद शेयर बाजार ने पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स में 1200 अंकों से ज्यादा का उछाल

इससे पहले सोमवार को शेयर बाजारों पर कोरोना वायरस ने कहर बरपाया।

Highlightsदेशभर लॉकडाउन के बीच शेयर बाजार में भी बड़ा उतार-चढ़ाव दिख रहा है। मंगलवार को सेंसेक्स 1183.74 अंकों की तेजी के साथ 27,164.98 पर पहुंचा

मुंबई: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और देशभर लॉकडाउन के बीच शेयर बाजार में भी बड़ा उतार-चढ़ाव दिख रहा है। सोमवार को बाजार में भारी गिरावट के बाद मंगलवार को थोड़ी रफ़्तार पकड़ी है। मंगलवार को सेंसेक्स 1183.74 अंकों की तेजी के साथ 27,164.98 पर पहुंचा जबकि निफ्टी 314.55 चढ़कर 7,924.80 पर बंद हुआ। बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते भारतीय विमानन कंपनियों के सभी घरेलू परिचालन के 25 मार्च से निलंबन की घोषणा के बाद इन कंपनियों के शेयर 10 प्रतिशत तक गिर गए।

इंडिगो का स्वामित्व रखने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर 9.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 765.05 रुपये पर पहुंच गए। ये बीएसई पर उसका एक साल का सबसे निचला स्तर है। स्पाइसजेट भी 4.92 प्रतिशत गिरकर 31.85 रुपये पर आ गया। ये भी अपने एक साल के निचले स्तर और निचले सर्किट पर है। विमानन मंत्रालय ने सोमवार को कहा था कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रकोप के चलते 25 मार्च से सभी घरेलू परिचालन निलंबित कर दिए जाएंगे। भारत पहले ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को निलंबित कर चुका है। 

इससे पहले सोमवार को शेयर बाजारों पर कोरोना वायरस ने कहर बरपाया। कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ने के कारण शेयर बाजार बुरी तरह टूटा है। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 3,934.72 अंक की एक दिन की अब तक की सबसे बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 1,135.20 अंक की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स 3,934.72 अंक यानी 13.15 प्रतिशत लुढ़ककर 25,981.24 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 1,135.20 अंक यानी 12.98 प्रतिशत गिरकर 7,610.25 अंक पर आ गया। सोमवार को कारोबार के शुरुआती दौर में ही शेयर बाजार 10 प्रतिशत से अधिक गिर गए जिसके बाद 45 मिनट के लिए बाजार में कारोबार रोक दिया गया। दुनिया के देशों के साथ आवागमन को पूरी तरह रोक दिये जाने के बाद सोमवार को देश में भी कई राज्यों में लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी गई। निवेशकों में इसको लेकर घबराहट बढ़ी है और उन्हें वैश्विक बाजारों में मंदी छाने की आशंका है। शेयर बाजार में शुरुआती काम बंदी के बाद दोबारा 11 बजे कारोबार शुरू हुआ।

दिन में कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 90 पैसे टूटकर 76.10 पर चला गया। बीएसई पर सेंसेक्स में शामिल एक्सिस बैंक का शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में रहा। इसमें 28 प्रतिशत से अधिक की गिरावट रही। इसके बाद बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, आईसीआई बैंक, मारुति और एलएंडटी का स्थान रहा।

कारोबारियों के अनुसार कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए दुनियाभर में विभिन्न सरकारों के लॉकडाउन करने से वैश्विक शेयर बाजारों में भी गिरावट रही। इसका असर घरेलू बाजारों पर भी दिखा है। चीन, हांगकांग, दक्षिण कोरिया के शेयर बाजार पांच प्रतिशत गिरे जबकि यूरोप के शेयर बाजार चार प्रतिशत तक गिरावट लिए रहे। हालांकि, जापान का शेयर बाजार सकारात्मक रुख के साथ बंद हुआ। इस बीच ब्रेंट कच्चा तेल भाव 5.30 प्रतिशत गिरकर 25.55 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। दुनियाभर में कोरोना वायरस से प्रभावितों की संख्या तीन लाख के पार पहंच चुकी है। देश में भी इसके अब तक 400 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। 

Web Title: Share bazar: Sensex up by 1183.74 points at 27,164.98; Nifty climbs 314.55 at 7,924.80.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे