शक्ति शुगर्स ने आईओबी के साथ 50 करोड़ रुपये की बकाया राशि को 29 करोड़ रुपये में निपटाया
By भाषा | Updated: June 30, 2021 14:42 IST2021-06-30T14:42:08+5:302021-06-30T14:42:08+5:30

शक्ति शुगर्स ने आईओबी के साथ 50 करोड़ रुपये की बकाया राशि को 29 करोड़ रुपये में निपटाया
नयी दिल्ली, 30 जून तमिलनाडु स्थित शक्ति शुगर्स लिमिटेड ने इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) से लिए गए अपने ऋण का 50 करोड़ रुपये की बकाया राशि के मुकाबले लगभग 29 करोड़ रुपये में एकमुश्त निपटान किया है।
इस निपटान के बाद बैंक राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के समक्ष दाखिल अपना आवेदन वापस ले लेगा।
शक्ति शुगर्स ने शेयर बाजार को बताया कि उसने 29 जून 2021 को इंडियन ओवरसीज बैंक से 28.90 करोड़ रुपये में ऋण का एकमुश्त निपटान (ओटीएस) किया है। इस ऋण के तहत बकाया राशि 31 मार्च 2021 को 50.16 करोड़ रुपये (मूल और ब्याज) की थी।
इस ओटीएस के साथ बैंक एनसीएलटी के समक्ष अपना आवेदन वापस लेने के लिए तैयार हो गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।