सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में सात का बाजार पूंजीकरण 76,998 करोड़ रुपये बढ़ा, TCS में सबसे ज्यादा वृद्धि

By भाषा | Published: October 26, 2019 03:37 PM2019-10-26T15:37:13+5:302019-10-26T15:37:13+5:30

टीसीएस का बाजार पूंजीकरण (एम कैप) 25,403.64 करोड़ रुपये बढ़कर 7,97,400.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। आईसीआईसीआई बैंक का एम - कैप 20,271.2 करोड़ चढ़कर 3,03,054.59 करोड़ रुपये हो गया है।

Seven firms in Sensex top 10 companies add Rs 76,998 crore in m cap tcs leads | सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में सात का बाजार पूंजीकरण 76,998 करोड़ रुपये बढ़ा, TCS में सबसे ज्यादा वृद्धि

सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में सात का बाजार पूंजीकरण 76,998 करोड़ रुपये बढ़ा, TCS में सबसे ज्यादा वृद्धि

Highlightsसेंसेक्स: सात कंपनियों का m-cap 76,998.4 करोड़ रुपये बढ़ाटीसीएस में सबसे ज्यादा वृद्धि, कंपनी का m-cap 25,403.64 करोड़ रुपये बढ़ा

सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में से सात का बाजार पूंजीकरण (एम - कैप) शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में कुल मिलाकर 76,998.4 करोड़ रुपये बढ़ गया। इसमें टाटा समूह की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के बाजार पूंजीकरण में सबसे ज्यादा वृद्धि हुई।

इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल), हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) , एचडीएफसी , आईटीसी , आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बाजार पूंजीकरण में अच्छी वृद्धि दर्ज की गई है जबकि एचडीएफसी बैंक , कोटक महिंद्रा बैंक और इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण घट गया।

टीसीएस का बाजार पूंजीकरण (एम कैप) 25,403.64 करोड़ रुपये बढ़कर 7,97,400.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आईसीआईसीआई बैंक का एम - कैप 20,271.2 करोड़ चढ़कर 3,03,054.59 करोड़ रुपये जबकि एसबीआई का पूंजीकरण 10,664.91 करोड़ रुपये बढ़कर 2,51,317.06 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण सप्ताह के दौरान 9,762.29 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 9,06,941.76 करोड़ रुपये पर पहुंच गया ।

हिंदुस्तान यूनिलीवर का एम - कैप 7,934.03 करोड़ रुपये बढ़कर 4,63,886.75 करोड़ रुपये जबकि आईटीसी का पूंजीकरण 1,658.68 करोड़ रुपये चढ़कर 3,04,520.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी का पूंजीकरण 1,303.65 करोड़ रुपये बढ़कर 3,63,105.62 करोड़ रुपये हो गया। इसके विपरीत , इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 55,921.5 करोड़ रुपये लुढ़क कर 2,73,830.43 करोड़ रुपये रह गया।

इंफोसिस के शीर्ष प्रबंधन पर कदाचार के आरोपों के बाद कंपनी के शेयर मूल्य में बड़ी गिरावट आई है। कोटक महिंद्रा का एम - कैप 5,262.13 करोड़ रुपये गिरकर 3,03,293.39 करोड़ रुपये जबकि एचडीएफसी बैंक का पूंजीकरण 273.54 करोड़ रुपये घटकर 6,72,192.76 करोड़ रुपये पर आ गया। शीर्ष दस कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले पायदान पर रही।

इसके बाद टीसीएस , एचडीएफसी बैंक , हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड , एचडीएफसी , आईटीसी , कोटक महिंद्रा बैंक , आईसीआईसीआई बैंक , इंफोसिस और एसबीआई का स्थान रहा है। सप्ताह के दौरान बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 240.32 अंक यानी 0.61 प्रतिशत नुकसान में रहा।

Web Title: Seven firms in Sensex top 10 companies add Rs 76,998 crore in m cap tcs leads

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे