जेएसडब्ल्यू स्टील सहित सात कंपनियों ने कोयला ब्लॉक के लिए बोलियां जमा की
By भाषा | Updated: November 30, 2021 21:36 IST2021-11-30T21:36:57+5:302021-11-30T21:36:57+5:30

जेएसडब्ल्यू स्टील सहित सात कंपनियों ने कोयला ब्लॉक के लिए बोलियां जमा की
नयी दिल्ली, 30 नवंबर जेएसडब्ल्यू स्टील और आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज सहित सात कंपनियों ने वाणिज्यिक खनन के लिए 11 खदानों की नीलामी प्रक्रिया के "दूसरे प्रयास" के तहत बिक्री के लिए रखे गए चार कोयला ब्लॉक के लिए बोलियां जमा की हैं।
इन कोयला खदानों को इस साल 25 मार्च को शुरू किए गए पहले प्रयास में भी पेश किया गया था और उनके लिए एक-एक बोलियां मिली थीं।
कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "नीलामी प्रक्रिया में कुल सात कंपनियों ने अपनी बोली जमा की हैं।"
इन कंपनियों में ऑरो कोल प्राइवेट लि., जेएसडब्ल्यू स्टील, एमपी नेचुरल रिसोर्सेज प्राइवेट लि., आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज, असम मिनरल डेवलपमेंट कॉर्प लि., वर्चुअस माइनिंग लि. और ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी माइनिंग प्राइवेट लि. शामिल हैं।
वहीं इन चार कोयला ब्लॉक में बहेराबंद नॉर्थ एक्सटेंशन, गोंडबहेरा उझेनी पूर्व, लालगढ़ (उत्तर) और टोकीसुद ब्लॉक 2 शामिल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।