लाइव न्यूज़ :

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच सेंसेक्स 871 अंक टूटा, मार्च की सबसे बड़ी गिरावट

By भाषा | Updated: March 24, 2021 17:42 IST

Open in App

मुंबई, 24 मार्च वैश्विक बाजारों में गिरावट के समारों से प्रभावित कारोबार में स्थानीय शेयर बाजार बुधवार को तेज बिकवाली के दबाव में आ गया और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 871 अंक टूट गया। यह सेंसेक्स की इस माह की सबसे बड़ी गिरावट है।

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढने से निवेशकों की चिंता बढ़ी है जिससे बाजार में अनिश्चितता बढ़ रही है।

बीएसई30 सेंसेक्स 871.13 अंक या 1.74 प्रतिशत के नुकसान से 49,180.31 अंक पर बंद हुआ। यह 26 फरवरी के बाद सेंसेक्स की एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट है।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 265.35 अंक या 1.79 प्रतिशत के नुकसान से 14,549.40 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर सबसे अधिक करीब चार प्रतिशत टूट गया। एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, आईटीसी और एनटीपीसी के शेयर भी नुकसान में रहे।

इस रुख के उलट एशियन पेंट्स और पावरग्रिड के शेयरों में लाभ रहा। सेंसेक्स के सिर्फ यही दो शेयर लाभ में रहे।

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप 1.69 प्रतिशत तक टूट गए।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘कमजोर वैश्विक रुख और कोविड-19 के मामले बढ़ने से भारतीय बाजार में व्यापक बिकवाली का सिलसिला देखने को मिला। फार्मा को छोड़कर सभी वर्गों की कंपनियों के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। भारत और यूरोप में संक्रमण की क्रमश: दूसरी और तीसरी लहर की वजह से आर्थिक पुनरुद्धार प्रभावित होने की आशंका है।’’

रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति-प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, ‘‘वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख तथा देश में कोरोना वायरस मामले बढ़ने से निवेशकों की चिंता से स्थानीय शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट आई।’’

उन्होंने कहा कि इसके अलावा डॉलर सूचकांक में बढ़त से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 47,262 नए मामले सामने आए हैं। यह इस साल का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। देशभर में कोविड-19 संक्रमण का आंकड़ा 1,17,34,058 पर पहुंच गया है।

इस महामारी से 275 और लोगों की मौत हो गई है। यह पिछले 83 दिन का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। देश में अबतक इस महामारी से 1,60,441 लोगों की जान जा चुकी है।

अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और सियोल का कॉस्पी दो प्रतिशत तक टूट गए।

शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी नुकसान में चल रहे थे।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 12 पैसे टूटकर 72.55 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

इस बीच, वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 2.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 62.48 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

पूजा पाठPanchang 19 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 19 December 2025: आज किसी को भूल से भी पैसे उधार देने से बचें इस राशि के जातक

भारतपत्थर को सांस देने वाले शिल्पी थे राम सुतार

भारतनासिक, जलगांव, नंदुरबार, पुणे और अहिल्या नगर क्षेत्रों से अब तक तेंदुओं हमलों में 40 मौत?, मनुष्यों पर हमले के लिए दोषी नहीं हैं तेंदुए

भारतPunjab Local Body Election Results: पंजाब में 22 जिला परिषद के 347 क्षेत्र और 153 पंचायत समिति के 2,838 क्षेत्रों में चुनाव, आप ने 63 और 54 फीसदी में विजय पताका लहराई, देखिए कौन जीता?

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारबाबा के बताए मार्ग पर चलकर ही बनेगा विकसित छत्तीसगढ़, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लालपुर में महाविद्यालय की घोषणा सहित विकास कार्यों की दी सौगात

कारोबारहिंसा से मुक्त और सुरक्षित समृद्ध बस्तर हमारा संकल्प: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

कारोबारGold Rate Today: आज का सोने का रेट, जानें 18 दिसंबर 2025 को दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में सोने की कीमत

कारोबारनए साल के आने से पहले निपटा लें ये काम, नहीं तो भरना होगा बड़ा जुर्माना

कारोबारNPS Withdrawal Rule: एनपीएस खाताधारकों के लिए खुशखबरी; कैश विड्रॉल की लिमिट बढ़ी, साथ ही लोन की सुविधा मिलेगी