सेंसेक्स 81 अंक फिसला, निफ्टी में भी मामूली नुकसान

By भाषा | Updated: January 7, 2021 16:23 IST2021-01-07T16:23:11+5:302021-01-07T16:23:11+5:30

Sensex slipped 81 points, slight loss in Nifty | सेंसेक्स 81 अंक फिसला, निफ्टी में भी मामूली नुकसान

सेंसेक्स 81 अंक फिसला, निफ्टी में भी मामूली नुकसान

मुंबई, सात जनवरी सूचना प्रौद्योगिकी, बैंक और उपभोग क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बृहस्पतिवार को बीएसई सेंसेक्स करीब 81 अंक फिसल गया। वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बावजूद यहां धारणा कमजोर रही।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 80.74 अंक या 0.17 प्रतिशत के नुकसान से 48,093.32 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक का निफ्टी 8.90 अंक या 0.06 प्रतिशत टूटकर 14,137.35 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में टाइटन का शेयर सबसे अधिक करीब दो प्रतिशत टूट गया। नेस्ले इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक, इन्फोसिस, आईटीसी और कोटक बैंक के शेयरों में भी गिरावट रही।

वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व और एलएंडटी के शेयरों में लाभ रहा।

एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा, ‘‘डेमोक्रेट द्वारा जॉर्जिया सीनेट में जीत के बाद सुबह के कारोबार में वैश्विक रुख सकारात्मक हो गया। हालांकि, दोपहर के कारोबार में एफएमसीजी के शेयरों में मुनाफावसूली का सिलसिला चला।’’

अन्य एशियाई बाजारों में चीन के शंघाई कम्पोजिट, जापान के निक्की और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में लाभ दर्ज हुआ। वहीं हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट रही।

शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार लाभ में थे।

इस बीच, वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.02 प्रतिशत के नुकसान से 54.29 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sensex slipped 81 points, slight loss in Nifty

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे