अमेरिका और ईरान के बीच शांति की उम्मीदों से सुधरा बाजार, सेंसेक्स में 500 अंक से ज्यादा उछाल, निफ्टी में भी तेजी

By भाषा | Published: January 9, 2020 11:31 AM2020-01-09T11:31:45+5:302020-01-09T11:31:45+5:30

बीएसई का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 530 अंक से ज्यादा बढ़ गया। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 531.11 अंक यानी 1.30 प्रतिशत बढ़कर 41,348.85 अंक पर पहुंच गया।

Sensex rises by over 500 points in early trade, Nifty near 12,200 mark | अमेरिका और ईरान के बीच शांति की उम्मीदों से सुधरा बाजार, सेंसेक्स में 500 अंक से ज्यादा उछाल, निफ्टी में भी तेजी

अमेरिका और ईरान के बीच शांति की उम्मीदों से सुधरा बाजार, सेंसेक्स में 500 अंक से ज्यादा उछाल, निफ्टी में भी तेजी

Highlightsअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ईरान नेतृत्व को शांति की पेशकश करने के बाद वैश्विक शेयर बाजारों में सुधार देखा गया। ट्रंप ने दावा किया कि इराक में अमेरिकी ठिकानों पर ईरान के हमले में किसी भी अमेरिकी को नुकसान नहीं पहुंचा है।

ईरान के समक्ष अमेरिका के शांति प्रस्ताव के बाद वैश्विक बाजारों में सुधार देखा गया। इसे पश्चिमी एशिया में तनाव कम करने के लिए अहम माना जा रहा है। इसके चलते बीएसई का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 530 अंक से ज्यादा बढ़ गया। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 531.11 अंक यानी 1.30 प्रतिशत बढ़कर 41,348.85 अंक पर पहुंच गया।

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 158.70 अंक यानी 1.32 प्रतिशत चढ़कर 12,184.05 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स की कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक में सबसे ज्यादा 2.19 प्रतिशत तक की तेजी आई। इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी के शेयर भी लाभ में रहे। दूसरी ओर, टीसीएस, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा के शेयरों में गिरावट आई।

कारोबारियों के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ईरान नेतृत्व को शांति की पेशकश करने के बाद वैश्विक शेयर बाजारों में सुधार देखा गया। इसके चलते घरेलू निवेशकों का रुख भी सकारात्मक रहा। ट्रंप ने दावा किया कि इराक में अमेरिकी ठिकानों पर ईरान के हमले में किसी भी अमेरिकी को नुकसान नहीं पहुंचा है। ट्रंप ने साथ ही ईरानी नेतृत्व के सामने शांति की पेशकश की है। शंघाई, हांगकांग, तोक्यो और सियोल के बाजारों में शुरुआती कारोबार में दो प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई।

Web Title: Sensex rises by over 500 points in early trade, Nifty near 12,200 mark

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे