सेंसेक्स 280 अंक चढ़ा , निफ्टी 14,800 के स्तर से ऊपर निकला

By भाषा | Updated: March 23, 2021 16:47 IST2021-03-23T16:47:08+5:302021-03-23T16:47:08+5:30

Sensex rises 280 points, Nifty rises above 14,800 level | सेंसेक्स 280 अंक चढ़ा , निफ्टी 14,800 के स्तर से ऊपर निकला

सेंसेक्स 280 अंक चढ़ा , निफ्टी 14,800 के स्तर से ऊपर निकला

मुंबई, 23 मार्च वैश्विक बाजारों में नरमी के रुख के विपरीत स्थानीय बाजारों में मंगलवार को सुधार दिखा और बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 280 अंक चढ़ गया। सूचकांक में बड़ा स्थान रखने वाले शेयरों एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में लिवाली से बाजार को समर्थन मिला।

बीएसई का 30 कंपनी शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 280.15 अंक यानी 0.56 प्रतिशत बढ़कर 50,051.44 अंक पर बंद हुआ। वहीं व्यापक आधार वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (निफ्टी) 78.35 अंक यानी 0.53 प्रतिशत बढ़कर 14,814.75 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट में सबसे अधिक करीब तीन प्रतिशत ऊंचा रहा। इसके साथ ही इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक,एचडीएफसी बैंक, टाइटन, एक्सिस बैंक, स्टेट बैंक और मारुति के शेयर भी बढ़त लेकर बंद हुये।

इसके विपरीत ओएनजीसी, पावरग्रिड, आईटीसी, एनअीपीसी, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा और एचडीएफसी के शेयरों में गिरावट का रुख रहा।

रिलायंस सिक्युरिटीज के रणनीतिक प्रमुख बिनोद मोदी ने कहा कि वित्तीय कंपनियों के शेयरों में समर्थन मिलने से बाजार में तेजी का रुख रहा।

एशिया के अन्य बाजारों में शंधाई, हांग कांग, टोक्यो और सिओल के बाजारों में गिरावट दिखी वहीं, यूरोपीय शेयर बाजारों में प्रारंभिक रुझान नरम थे।

वैश्विक बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल का भाव 3.53 प्रतिशत नीचे रहकर 62.34 डालर प्रति बैरल पर बोला जा रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sensex rises 280 points, Nifty rises above 14,800 level

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे