लाइव न्यूज़ :

आईटी शेयरों की अगुवाई मे सेंसेक्स 134 अंक और चढ़ा

By भाषा | Updated: July 14, 2021 17:30 IST

Open in App

मुंबई, 14 जुलाई कंपनियों के तिमाही नतीजे बेहतर रहने की उम्मीद के बीच आईटी शेयरों में लिवाली तथा अनुकूल आर्थिक आंकड़ों से बुधवार को शेयर बाजारों में बढ़त का सिलसिला जारी रहा।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 134.32 अंक या 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,904.05 अंक पर पहुंच गया। शुरुआती नुकसान से उबरकर सेंसेक्स लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में लाभ के साथ बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 41.60 अंक या 0.26 प्रतिशत के लाभ से 15,853.95 अंक रहा। निफ्टी लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में लाभ में रहा।

सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा का शेयर सबसे अधिक 2.69 प्रतिशत चढ़ गया। एचसीएल टेक, इन्फोसिस, एलएंडटी, टाटा स्टील, आईटीसी और टीसीएस के शेयर भी लाभ में रहे।

वहीं दूसरी ओर मारुति, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया डॉ. रेड्डीज तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट आई।

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप 0.24 प्रतिशत तक चढ़ गए। आईटी क्षेत्र की कंपनी इन्फोसिस ने बाजार बंद होने के बाद अपने तिमाही नतीजों की घोषणा की है। चालू वित्त वर्ष की पहली अप्रैल-जून की तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 22.7 प्रतिशत बढ़कर 5,195 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘नकारात्मक वैश्विक रुख के बावजूद पहली तिमाही के बेहतर नतीजों की उम्मीद के बीच घरेलू बाजार अपनी शुरुआती गिरावट से उबर गए।’’

उन्होंने कहा कि जून में थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति घटकर 12.07 प्रतिशत पर आ गई है। मई में यह 12.94 प्रतिशत पर थी।

अन्य एशियाई बाजारों में चीन के शंघाई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी, हांगकांग के हैंगसेंग तथा जापान के निक्की में गिरावट आई। दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार नुकसान में थे।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.82 प्रतिशत के नुकसान से 75.86 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

इस बीच, अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 10 पैसे टूटकर 74.59 प्रति डॉलर पर आ गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND vs SA, 4th T20I: लखनऊ में अत्यधिक कोहरे के कारण भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा T20I मैच हुआ रद्द

भारतUP: दो साल में भी योगी सरकार नहीं खोज पायी नया लोकायुक्त, जनवरी 2024 में खत्म हो गया था वर्तमान लोकायुक्त का कार्यकाल

भारतLokmat Parliamentary Awards 2025: डॉ. विजय दर्डा ने कहा- लोकमत लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में अपनी भूमिका निभा रहा है

भारतLokmat Parliamentary Awards 2025 : आरपीआई प्रमुख रामदास आठवले ने कहा- मैं जिनके साथ रहता हूं उन्हें सत्ता मिलती है

भारतLokmat National Conclave 2025: 'विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका का अस्तित्व देश के आम नागरिकों के अधिकार, न्याय को सुनिश्चित करना है', पूर्व सीजेआई बीआर गवई बोले

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारShare Market Today: हरे रंग के साथ शुरू हुआ कारोबार, TCS, बजाज फाइनेंस समेत इन कंपनियों के शेयर को मुनाफा

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: सुबह-सुबह जारी हो गए तेल के नए दाम, जल्दी से करें चेक

कारोबारक्या नाम में ही आज सबकुछ रखा है?  

कारोबारयूपी में पीएम फसल बीमा योजना में हुआ करोड़ों का घोटाला?, खेत मालिक को पता नहीं, पर राशि हड़पी

कारोबारबिहार कैबिनेट बैठक में 7 निश्चय योजना 3.0 को मंजूरी, उद्योग-धंधा, रोजगार सृजन और नौकरी पर फोकस