शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 210 अंक गिरा, ऊर्जा, फार्मा शेयर में बिकवाली

By भाषा | Published: January 27, 2021 10:13 AM2021-01-27T10:13:57+5:302021-01-27T10:13:57+5:30

Sensex plunges 210 points in early trade; Energy, Pharma shares sold | शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 210 अंक गिरा, ऊर्जा, फार्मा शेयर में बिकवाली

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 210 अंक गिरा, ऊर्जा, फार्मा शेयर में बिकवाली

मुंबई, 27 जनवरी तेल और गैस, फार्मा तथा बैंकिंग शेयरों में बिकवाली के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 210 अंकों से अधिक की गिरावट हुई।

बाजार की शुरुआत मामूली तेजी के साथ हुई, लेकिन जल्द ही 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक पर दबाव दिखाई देने लगा और यह 210.75 अंक या 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,136.84 पर पहुंच गया।

इसी तरह एनएसई निफ्टी 62.50 अंक या 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,176.40 पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स में गिरने वाले प्रमुख शेयरों में इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, डॉ रेड्डीज, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी और बजाज फिनसर्व शामिल थे।

पिछले तीन सत्रों में बीएसई सेंसेक्स में 1,444.53 अंक या 2.90 प्रतिशत और एनएसई निफ्टी में 405.80 अंक या 2.77 प्रतिशत की गिरावट आई है।

विश्लेषकों ने कहा कि निवेशक आम बजट और एफएंडओ खत्म होने से पहले मुनाफा वसूली कर रहे हैं।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी निवेशकों ने सोमवार को भारतीय पूंजी बाजार में सकल आधार पर 765.30 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। बाजार मंगलवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर बंद थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sensex plunges 210 points in early trade; Energy, Pharma shares sold

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे