Sensex-Nifty 2024: शेयर बाजार गुलजार, 1 मार्च को सर्वकालिक उच्च स्तर पर, टूटे सभी रिकॉर्ड, निफ्टी पहली बार 22,300 के ऊपर

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 1, 2024 01:41 PM2024-03-01T13:41:38+5:302024-03-01T13:48:23+5:30

Sensex-Nifty 2024: बीएसई का सूचकांक सेंसेक्स और एनएसई का सूचकांक निफ्टी कारोबार के दौरान अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंचे।

Sensex, Nifty hit all-time high levels 1 march Sensex jumps over 1050 points to hit all-time high, Nifty tops 22,300 for first time Key reasons behind the rise | Sensex-Nifty 2024: शेयर बाजार गुलजार, 1 मार्च को सर्वकालिक उच्च स्तर पर, टूटे सभी रिकॉर्ड, निफ्टी पहली बार 22,300 के ऊपर

file photo

Highlightsनिफ्टी पहली बार 22,300 के ऊपर पहुंच गया है।उछलकर अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

Sensex-Nifty 2024: शेयर बाजार में आज बहार है। बीएसई का सूचकांक सेंसेक्स और एनएसई का सूचकांक निफ्टी कारोबार के दौरान अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंचे। सेंसेक्स 1050 अंक से अधिक उछलकर अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी पहली बार 22,300 के ऊपर पहुंच गया है। भारतीय इक्विटी बेंचमार्क ने शुक्रवार को देर-सवेर सौदों में तेज बढ़त के साथ कारोबार किया। 30-शेयर बीएसई सेंसेक्स पैक 1,050 अंक से अधिक बढ़कर 73,574.02 को पार गया। एनएसई निफ्टी सूचकांक 300 अंक से अधिक बढ़कर 22,304 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

घरेलू बेंचमार्क में मजबूत बढ़त को बैंकों, वित्तीय, ऑटोमोबाइल, धातु, उपभोक्ता और ऊर्जा शेयरों में बढ़त से समर्थन मिला। जीडीपी के उम्मीद से बेहतर आंकड़ों और ताजा विदेशी फंड प्रवाह के कारण घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में उछल गए। इसके अलावा वैश्विक बाजारों में तेजी से भी शेयर बाजारों में कारोबारी धारणा को मजबूती मिली।

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, मारुति, एनटीपीसी और आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख रूप से बढ़त में रहीं। दूसरी तरफ एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एशियन पेंट्स के शेयरों में गिरावट रही।

बाजार के शुरुआती कारोबार में तेजी के पीछे अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर 8.4 प्रतिशत रहने का आंकड़ा सामने आने की प्रमुख भूमिका रही। बृहस्पतिवार को जारी यह आंकड़ा पिछले डेढ़ वर्षों में सबसे अधिक तिमाही वृद्धि है। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत गिरकर 83.62 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

एशिया के अन्य बाजारों में जापान के निक्की, चीन के शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़कर कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को खरीदार बन गए और उन्होंने 3,568.11 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की।

Web Title: Sensex, Nifty hit all-time high levels 1 march Sensex jumps over 1050 points to hit all-time high, Nifty tops 22,300 for first time Key reasons behind the rise

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे