सकारात्मक शुरुआत के बाद सेंसेक्स, निफ्टी में गिरावट

By भाषा | Updated: May 27, 2021 10:18 IST2021-05-27T10:18:05+5:302021-05-27T10:18:05+5:30

Sensex, Nifty fall after positive start | सकारात्मक शुरुआत के बाद सेंसेक्स, निफ्टी में गिरावट

सकारात्मक शुरुआत के बाद सेंसेक्स, निफ्टी में गिरावट

मुंबई, 27 मई एशियाई बाजारों से कमजोर रुझानों के बीच मासिक डेरिवेटिव सौदों की कटान से पहले प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार को तेजी के बाद गिरावट देखी गई।

इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 67.33 अंक या 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,950.19 पर और व्यापक एनएसई निफ्टी 11.20 अंक या 0.07 प्रतिशत गिरकर 15,290.25 पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत की गिरावट एशियन पेंट्स में रही। इसके अलावा बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, एचयूएल और मारुति भी लाल निशान में थे।

दूसरी ओर टेक महिंद्रा, टीसीएस, टाइटन और एचसीएल टेक हरे निशान में थे।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 379.99 अंक या 0.75 प्रतिशत बढ़कर 51,017.52 पर और निफ्टी 93 अंक या 0.17 प्रतिशत चढ़कर 15,301.45 पर बंद हुआ था।

कारोबारियों ने कहा कि मासिक वायदा और विकल्प (एफएंडओ) अनुबंधों की समाप्ति से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव है।

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 68.23 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sensex, Nifty fall after positive start

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे