वैश्विक बिकवाली के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 726 अंक गिरा

By भाषा | Published: March 4, 2021 10:46 AM2021-03-04T10:46:19+5:302021-03-04T10:46:19+5:30

Sensex drops 726 points in early trade amid global selling | वैश्विक बिकवाली के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 726 अंक गिरा

वैश्विक बिकवाली के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 726 अंक गिरा

मुंबई, चार मार्च वैश्विक शेयरों में बिकवाली के बीच बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 726 अंक से अधिक गिर गया और 51 हजार अंक के स्तर के नीचे आ गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 726.29 अंक यानी 1.41 फीसदी की गिरावट के साथ 50,718.36 अंक पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह एनएसई का निफ्टी 197.05 अंक यानी 1.29 प्रतिशत नीचे 15,048.55 अंक पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के शेयर 2.48 प्रतिशत तक की गिरावट में चल रहे थे। बजाज फिनसर्व, कोटक बैंक और बजाज फाइनेंस में 2.23 प्रतिशत तक गिरावट चल रही थी। सेंसेक्स की 30 में से 27 कंपनियों के शेयर नुकसान में थे।

इससे पहले पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स 2,344.66 अंक यानी 4.77 प्रतिशत और निफ्टी 716.45 अंक यानी 4.93 प्रतिशत बढ़ा था।

शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बुधवार को भारतीय पूंजी बाजारों में शुद्ध आधार पर 2,088.70 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

इस बीच, कच्चे तेल का वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.36 प्रतिशत बढ़कर 64.22 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sensex drops 726 points in early trade amid global selling

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे