होली का उत्साह बाजार को नहीं भाया, सेंसेक्स में 137 अंक लुढ़का

By IANS | Published: March 1, 2018 04:54 PM2018-03-01T16:54:04+5:302018-03-01T16:54:04+5:30

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 137.10 अंकों की गिरावट के साथ 34,046.94 पर और निफ्टी 34.50 अंकों की गिरावट के साथ 10,458.35 पर बंद हुए।

Sensex down 137 points at 1st March | होली का उत्साह बाजार को नहीं भाया, सेंसेक्स में 137 अंक लुढ़का

होली का उत्साह बाजार को नहीं भाया, सेंसेक्स में 137 अंक लुढ़का

मुंबई, 1 मार्च: देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 137.10 अंकों की गिरावट के साथ 34,046.94 पर और निफ्टी 34.50 अंकों की गिरावट के साथ 10,458.35 पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 42.82 अंकों की गिरावट के साथ 34,141.22 पर खुला और 137.10 अंकों या 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 34,046.94 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,278.63 के ऊपरी और 34,015.79 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 101.32 अंकों की गिरावट के साथ 16,461.27 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 42.99 अंकों की तेजी के साथ 18,084.94 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 12.9 अंकों की गिरावट के साथ 10,479.95 पर खुला और 34.50 अंकों या 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 10,458.35 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,525.50 के ऊपरी और 10,447.15 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 2 सेक्टरों में तेजी रही, जिनमें तेल और गैस (0.10 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.08 फीसदी) शामिल रहे। 

बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - धातु (0.95 फीसदी), बैंकिंग (0.85 फीसदी), रियल्टी (0.77 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.71 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.65 फीसदी)।

Web Title: Sensex down 137 points at 1st March

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे