Sensex crashes: कोरोना वायरस की वजह से शेयर बाजारों में गिरावट जारी, सेंसेक्स में 1800 अंकों की भारी गिरावट

By अनुराग आनंद | Published: March 19, 2020 09:38 AM2020-03-19T09:38:16+5:302020-03-19T09:38:16+5:30

1800 अंकों की भारी गिरावट के साथ ही सेंसेक्स 27,049.48 पर खुला है।

Sensex crashes: stock markets continue to fall due to Corona virus, Sensex falls by 1800 points | Sensex crashes: कोरोना वायरस की वजह से शेयर बाजारों में गिरावट जारी, सेंसेक्स में 1800 अंकों की भारी गिरावट

सेंसेक्स में भारी गिरावट

Highlightsबुधवार को दोपहर के कारोबार तक 1200 अंकों की भारी गिरावट हुई थीं।वैश्विक बाजार अपनी तेजी बरकरार नहीं रख सके, जिसका असर घरेलू बाजारों पर भी देखने को मिला था।

मुंबईः कोरोना वायरस की वजह से देश की प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में गुरुवार की सुबह साढ़े 9 बजे 1800 अंकों की भारी गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट के साथ ही सेंसेक्स 27,049.48 पर खुला है।  इसके अलावा, निफ्टी में लगभग 600 अंक की भारी गिरावट देखने को मिली।

मनी कंट्रोल वेबसाइट के मुताबिक,  इस आंकड़े में उतार-चढ़ाव लगातार देखने को मिली है। लेकिन, सेंसेक्स में बुधवार की तुलना में गुरुवार को 500 से अधिक अंकों की गिरावट हुई है।  

बता दें कि बुधवार को दोपहर के कारोबार तक 1200 अंकों की भारी गिरावट हुई थीं। वैश्विक बाजार अपनी तेजी बरकरार नहीं रख सके, जिसका असर घरेलू बाजारों पर भी देखने को मिला था। रुपया भी शुरुआती कारोबार में तेजी के बाद दोपहर में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पांच पैसे गिर गया था।

कारोबारियों ने बताया था कि विभिन्न सरकारों द्वारा राहत पैकेज देने के संकेतों के बावजूद निवेशकों को निराशा ही हाथ लगी। भारी उतार चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 1,600 अंक से अधिक गिर गया। यह दोपहर ढाई बजे यह 1,227.65 अंकों या 4.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 29,351.44 पर था।

इसी तरह बुधवार को एनएसई निफ्टी में दिन के उच्च स्तर से लगभग 500 अंक की गिरावट देखने को मिली थी और यह 343.85 अंकों या 3.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,623.20 पर था। सेंसेक्स में सबसे अधिक गिरावट इंडसइंड बैंक में देखने को मिली और इसके शेयर 32 प्रतिशत से ज्यादा टूटे थे।

इसके अलावा एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, एसबीआई और टाइटन में भी गिरावट देखने को मिली थीं। कारोबारियों के मुताबिक बाजार में शुरुआती बढ़त बरकरार नहीं रह सकी क्योंकि निवेशकों की धारणा पर आर्थिक मंदी की आशंका भारी पड़ी थीं। 

Web Title: Sensex crashes: stock markets continue to fall due to Corona virus, Sensex falls by 1800 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे