बजट के बाद पहली बार घरेलू बाजार मजबूती के साथ खुला, सेंसेक्स 266 अंक मजबूत

By भाषा | Published: July 11, 2019 04:58 PM2019-07-11T16:58:33+5:302019-07-11T16:58:33+5:30

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल के इस महीने के अंत में नीतिगत दर में कटौती के संकेत से वैश्विक धारणा मजबूत हुई। कारोबार के दौरान 335 अंक चढ़ने के बाद 30 शेयरों वाला सूचकांक 266.07 अंक यानी 0.69 प्रतिशत मजबूत होकर 38,823.11 पर बंद हुआ।

Sensex Closes 266 Points Higher; Auto Stocks Rally | बजट के बाद पहली बार घरेलू बाजार मजबूती के साथ खुला, सेंसेक्स 266 अंक मजबूत

सेंसेक्स के शेयरों में हीरो मोटो कार्प सर्वाधिक लाभ में रहा।

Highlightsकारोबार के दौरान सूचकांक ऊंचे में 38,892.50 तथा नीचे में 38,631.31 तक गया।नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) निफ्टी 84 अंक यानी 0.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,582.90 अंक पर बंद हुआ।

वैश्विक बाजार में मजबूत रुख बीच धातु, वाहन और वित्तीय कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में बीएसई सेंसेक्स 266 अंक मजबूत हुआ।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल के इस महीने के अंत में नीतिगत दर में कटौती के संकेत से वैश्विक धारणा मजबूत हुई। कारोबार के दौरान 335 अंक चढ़ने के बाद 30 शेयरों वाला सूचकांक 266.07 अंक यानी 0.69 प्रतिशत मजबूत होकर 38,823.11 पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान सूचकांक ऊंचे में 38,892.50 तथा नीचे में 38,631.31 तक गया। इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) निफ्टी 84 अंक यानी 0.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,582.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 11,519.50 अंक से 11,599 के दायरे में रहा।

सेंसेक्स के शेयरों में हीरो मोटो कार्प सर्वाधिक लाभ में रहा। यह 4.46 प्रतिशत मजबूत हुआ। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, वेदांता, एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, टाटा स्टील और एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी 3.63 प्रतिशत तक मजबूत हुए।

वहीं दूसरी तरफ टेक महिंद्रा , यस बैंक, टीसीएस, एल एंड टी, एक्सिस बैंक तथा एनटीपीसी 1.27 तक नीचे आये। आनंद रठी शेयर्स एंड स्टाक ब्रोकर्स के बुनियादी शोध (निवेश सेवा) प्रमुख नरेंद्र सोलंकी ने कहा, ‘‘बजट के बाद पहली बार घरेलू बाजार मजबूती के साथ खुला।

इसका कारण एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख था। अमेरिका में कमजोर आर्थिक आंकड़े के बाद फेडरल रिजर्व के जल्दी ही ब्याज दर में कटौती के संकेत के बाद एशियाई बाजारों में तेजी आयी।’’ एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कोस्पी सूचकांक लाभ में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में तेजी का रुख था।

Web Title: Sensex Closes 266 Points Higher; Auto Stocks Rally

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे