नए साल की शुरुआत में शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी

By भाषा | Published: January 1, 2020 11:27 AM2020-01-01T11:27:17+5:302020-01-01T11:27:17+5:30

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती दौर में 24.95 अंक यानी 0.21 प्रतिशत चढ़कर 12,193.40 अंक पर पहुंच गया।

Sensex and Nifty improve at the beginning of new year | नए साल की शुरुआत में शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी

नए साल की शुरुआत में शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी

रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी और एक्सिस बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी से सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 96 अंक चढ़ गया। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 96.07 अंक यानी 0.23 प्रतिशत बढ़कर 41,349.81 अंक पर पहुंच गया। वहीं , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती दौर में 24.95 अंक यानी 0.21 प्रतिशत चढ़कर 12,193.40 अंक पर पहुंच गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज में सबसे ज्यादा 0.82 प्रतिशत तक की तेजी आई। एलएंडटी , इंडसइंड बैंक , भारती एयरटेल , टाटा स्टील और एक्सिस बैंक के शेयर भी बढ़े। दूसरी ओर , एनटीपीसी में सबसे ज्यादा 0.29 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई। टीसीएस और नेस्ले इंडिया में भी सुस्ती का दौर रहा।

शेयर बाजार के पास मौजूद आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक , विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 1,265.10 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 585.07 करोड़ रुपये के शेयरों के शुद्ध खरीदार रहे। विशेषज्ञों के मुताबिक, सकारात्मक वैश्विक माहौल और लाभकारी सरकारी नीतियों की उम्मीदों से मौजूदा समय में बाजार में पूंजी का प्रवाह लॉर्ज कैप से मिड-कैप की ओर हो रहा है।

Web Title: Sensex and Nifty improve at the beginning of new year

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे