सेबी ने आसमा कमोडिटीज, बांका बुलियन के पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द किए
By भाषा | Updated: October 29, 2021 23:18 IST2021-10-29T23:18:08+5:302021-10-29T23:18:08+5:30

सेबी ने आसमा कमोडिटीज, बांका बुलियन के पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द किए
नयी दिल्ली 29 अक्टूबर बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने शुक्रवार को आसमा कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड और बांका बुलियन प्राइवेट लिमिटेड के पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द कर दिए।
नियामक ने यह कदम इन दोनों कंपनियों द्वारा अपने ग्राहकों को नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (एनएसईएल) पर अवैध अनुबंधों में व्यापार करने की अनुमति देने और ‘उपयुक्त’ मानदंड का पालन नहीं करने को लेकर उठाया है।
सेबी के साथ व्यापारिक सदस्यों के रूप में पंजीकृत दो बिचौलियों समेत कई संस्थाओं ने भी या तो खुद भाग लिया था या एनएसईएल के मंच पर "अवैध अनुबंधों" में व्यापार की अनुमति दी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।