30 मई को सेबी तीन कंपनियों की 26 संपत्तियों को करेगा नीलामी, देखिए लिस्ट में कौन-कौन शामिल, जानें आखिर क्या है वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 27, 2023 10:17 PM2023-04-27T22:17:26+5:302023-04-27T22:18:11+5:30

सेबी ने कहा कि तीनों कंपनियों की कुल 26 संपत्तियों को नीलामी के जरिये बेचकर पैसे वसूले जाएंगे।

sebi 30 may total 26 properties Infinity Realcon, Sumangal Industries and Bishal Group of Companies raised money illegally investors will be auctioned | 30 मई को सेबी तीन कंपनियों की 26 संपत्तियों को करेगा नीलामी, देखिए लिस्ट में कौन-कौन शामिल, जानें आखिर क्या है वजह

30 मई को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी।

Highlightsआरक्षित मूल्य 21 करोड़ रुपये से अधिक का है।भूमि खंड, मंजिला इमारत, आवासीय इमारत और पश्चिम बंगाल में स्थित एक फ्लैट शामिल हैं।30 मई को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी।

नई दिल्लीः बाजार नियामक सेबी ने बृहस्पतिवार को कहा कि निवेशकों से गैरकानूनी ढंग से पैसे जुटाने वाली इन्फिनिटी रियलकॉन, सुमंगल इंडस्ट्रीज और बिशाल ग्रुप ऑफ कंपनीज की कुल 26 संपत्तियों की अगले महीने नीलामी की जाएगी।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एक सार्वजनिक सूचना में कहा कि गैरकानूनी ढंग से जुटाई गई राशि की वसूली के लिए अगले महीने इन कंपनियों की संपत्तियों की नीलामी की जाएगी। इनका सम्मिलित रूप से आरक्षित मूल्य 21 करोड़ रुपये से अधिक का है।

सेबी ने कहा कि तीनों कंपनियों की कुल 26 संपत्तियों को नीलामी के जरिये बेचकर पैसे वसूले जाएंगे। इन संपत्तियों में से सर्वाधिक 13 संपत्तियां इन्फिनिटी रियलकॉन की हैं जबकि बिशाल ग्रुप ऑफ कंपनीज की 10 और सुमंगल इंडस्ट्रीज की तीन संपत्तियों की नीलामी होगी।

इन संपत्तियों में भूमि खंड, एक मंजिला इमारत, एक आवासीय इमारत और पश्चिम बंगाल में स्थित एक फ्लैट शामिल हैं। नियामक ने इन संपत्तियों की बिक्री के लिए बोलियां आमंत्रित करते हुए कहा कि नीलामी 30 मई को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी।

Web Title: sebi 30 may total 26 properties Infinity Realcon, Sumangal Industries and Bishal Group of Companies raised money illegally investors will be auctioned

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे