SBI Alert: वित्त-वर्ष की शुरुआत के बीच नेट बैंकिंग समेत ये सेवाएं कुछ देर के लिए हुई ठप, पढ़ें पूरी खबर

By आकाश चौरसिया | Published: April 1, 2024 12:24 PM2024-04-01T12:24:16+5:302024-04-01T15:20:41+5:30

SBI Services Temporarily Down Today: वित्तीय वर्ष के अंतिम सेवा की प्रक्रिया पूरी होने के बीच में एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग समेत कई सेवा कुछ देर के लिए बंद कर दी जाएंगी। इस बात की जानकारी बैंक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' के जरिए दी है।

SBI net banking yono UPI including these services stopped | SBI Alert: वित्त-वर्ष की शुरुआत के बीच नेट बैंकिंग समेत ये सेवाएं कुछ देर के लिए हुई ठप, पढ़ें पूरी खबर

फाइल फोटो

HighlightsSBI ने कुछ देर के लिए सेवा की बंदअब योनो लाइट समेत ये सेवा नहीं रहेंगी जारीइस दौरान एसबीआई की यूपीआई लाइट चलती रहेंगी

SBI UPI-Internet Banking Down Time:वित्तीय वर्ष के अंतिम सेवा की प्रक्रिया पूरी होने के बीच में एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग समेत कई सेवा कुछ देर के लिए बंद कर दी जाएंगी। इस बात की जानकारी बैंक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' के जरिए दी है। बैंक ने बताया है कि इनमें योनो लाइट, सीआईएनबी, योनो बिजनेस वेब और मोबाइल ऐप, योनो और यूपीआई सेवा शामिल हैं, जो दोपहर 12:20 से लेकर 03:20 बजे तक स्थगित रहेगी। लेकिन, इस दौरान एसबीआई की यूपीआई लाइट और एटीएम सेवा सुचारु रूप से चलती रहेंगी। 

अब बैंक ने बताया कि बीते वित्त-वर्ष की क्लोजिंग की प्रक्रिया पूरी करने के चलते ये कदम उठाया है। इसके साथ ही ये भा बता दिया कि दोपहर 3 बजे के बाद सभी सुविधा और सेवा शरू हो जाएंगी। दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक ने भी अपने ग्राहकों से कहा कि 1 अप्रैल, 2024 को मनी ट्रांसफर सुविधा सेवा में नहीं रहेगी। इसके कारण तन्ख्वा और दूसरी पेमेंट्स में देरी हो सकती है।

यूपीआई लाइट
यूपीआई लाइट एक नई तरह की पेमेंट सुविधआ है, जिसमें एनपीसीआई कॉमन लाइब्रेरी (सीएल) के तहत 500 रुपए से कम की लेनदेन इसके जरिए पूरी हो जाती है। वित्त-वर्ष 2023-24 के समाप्त होने पर क्लोजिंग की प्रक्रिया के पूरी होने पर दूसरे कई बैंक अपनी सुविधा को बंद कर देंगे।

भारत के दूसरे कई राज्यों में 1 अप्रैल, 2024 को बैंक बंद रहेंगे, इसके लिए सभी ने वित्त-वर्ष की प्रक्रिया पूरी करने के लिए आज का समय अपने ग्राहकों से मांगते हुए यह कदम उठाया है। इसलिए ये जानना जरूरी है कि आखिर वो राज्य कौन-कौन से हैं, जहां बैंक बंद हैं। ऐसे में   मिजोरम, चंडीगढ़, सिक्किम, बंगाल, हिमाचल प्रदेश और मेघालय शामिल हैं। 

Web Title: SBI net banking yono UPI including these services stopped

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :SBI