एसबीआई बैंक को चालू वित्त-वर्ष में 602.98 करोड़ का हुआ शुद्ध लाभ, वित्तीय और परिचालन लागत बढ़ा

By आकाश चौरसिया | Published: October 30, 2023 11:31 AM2023-10-30T11:31:08+5:302023-10-30T11:38:39+5:30

इससे पहले की इसी अवधि में एसबीआई का शुद्ध लाभ 1.6 फीसदी था, जिससे एसबीआई को 525.64 करोड़ रुपये को कुल कमाई 2022-2023 की दूसरी तिमाही में हुआ था।

SBI Bank made net profit of Rs 602.98 crore in the current financial year financial and operating costs increased | एसबीआई बैंक को चालू वित्त-वर्ष में 602.98 करोड़ का हुआ शुद्ध लाभ, वित्तीय और परिचालन लागत बढ़ा

फाइल फोटो

Highlightsएसबीआई को चालू वित्त-वर्ष में हुआ 14.71 की बढ़ोतरी के साथ शुद्ध लाभ वित्त-वर्ष 2022-23 की दूसरी अवधि में शुद्ध लाभ 1.6 फीसदी की हुई बढ़ोतरीलेकिन, वित्तीय और परिचालन लागत भी बराबरी से बढ़ा

नई दिल्ली: हाल ही में चालू वित्त-वर्ष के तहत एसबीआई कार्ड और पैमेंट सर्विस ने अक्टूबर 27  तक यानी दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 14.71 फीसदी सालाना आधार पर 602.98 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज कराई है। 

यह एक साल पहले की इसी अवधि में एसबीआई का शुद्ध लाभ 1.6 फीसदी था, जिससे एसबीआई को 525.64 करोड़ रुपये को कुल कमाई 2022-2023 की दूसरी तिमाही में हुआ था। वहीं, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का कुल राजस्व 22 फीसदी बढ़कर 4,221 करोड़ रुपये का हुआ वर्तमान वित्त-वर्ष में हो गया है। जबकि यह वित्त-वर्ष 2022-23 की अवधि में इसका राजस्व 3,453 करोड़ ही था। 

इनके अलावा सरकारी बैंक को वित्त-वर्ष 2023-24 में ब्याज के रुप में 1,902 करोड़ रुपए यानी 28 फीसदी बढ़कर मिला है। लेकिन पहले की इसी अवधि में 1,484 करोड़ रुपए ही बैंक को प्राप्त हुए थे। चालू वित्त-वर्ष में फीस और कमीशन आय 23 फीसदी बढ़कर 1,974 करोड़ रुपये मिले, जबकि पिछले वित्त-वर्ष में यह 1,611 करोड़ रुपये थे। 

वित्तीय और परिचालन लागत में हुई बढ़ोतरी- SBI
वित्तीय लागत भी वर्तमान वित्त-वर्ष में 64 प्रतिशत बढ़कर 605 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में यह 368 करोड़ ही था। इसके साथ ही एसबीआई ने बताया कि कुल परिचालन लागत भी इस दरमियान 13 फीसदी बढ़कर 2,066 करोड़ रहा, जो पिछले वित्त-वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में 1,834 करोड़ रुपए ही था।

Web Title: SBI Bank made net profit of Rs 602.98 crore in the current financial year financial and operating costs increased

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे