सौरभ गर्ग यूआईडीएआई के सीईओ नियुक्त
By भाषा | Updated: March 25, 2021 23:24 IST2021-03-25T23:24:32+5:302021-03-25T23:24:32+5:30

सौरभ गर्ग यूआईडीएआई के सीईओ नियुक्त
नयी दिल्ली, 25 मार्च वरिष्ठ नौकरशाह सौरभ गर्ग को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है। केंद्र द्वारा बृहस्पतिवार को अधिकारियों के विभागों के फेरबदल के तहत यह नियुक्ति हुई है।
गर्ग 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और फिलहाल अपने राज्य कैडर ओड़िशा में कार्यरत हैं।
कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने यूआईडीएआई के सीईओ के रूप में गर्ग की नियुक्ति को मंजूरी दे दी। उनका रैंग और वेतनमान अतिरिक्त सचिव के स्तर का होगा।
महाराष्ट्र कैडर के 1991 बैच के आईएएस अधिकारी संजीव कुमार को भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (एएआई) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
आदेश के अनुसार आतीश चंद्र भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक होंगे। उनका रैंक और वेतनमान अतिरिक्त सचिव के समतुल्य होगा।
बिहार कैडर के 1994 बैच के आईएएस अधिकारी चंद्र फिलहाल कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव हैं।
विभिन्न मंत्रालयों में फेरबदल के तहत कुल 22 नौकरशाहों की नियुक्ति की गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।