संजय कुमार सिंह ने इस्पात सचिव का कार्यभार संभाला

By भाषा | Updated: December 30, 2021 19:44 IST2021-12-30T19:44:20+5:302021-12-30T19:44:20+5:30

Sanjay Kumar Singh takes over as Steel Secretary | संजय कुमार सिंह ने इस्पात सचिव का कार्यभार संभाला

संजय कुमार सिंह ने इस्पात सचिव का कार्यभार संभाला

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी संजय कुमार सिंह ने नए इस्पात सचिव का पदभार संभाल लिया है।

मध्य प्रदेश कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी सिंह, पी के त्रिपाठी का स्थान लेंगे, जो कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के सचिव हैं।

इस्पात मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि त्रिपाठी सचिव (इस्पात) का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।

बयान में कहा गया, ‘‘संजय कुमार सिंह ने आज (बृहस्पतिवार) इस्पात मंत्रालय में सचिव का पदभार ग्रहण किया। उन्हें सोमवार को शीर्ष स्तर पर अधिकारियों के विभागों में बदलाव के तहत इस्पात सचिव के रूप में नियुक्त किया गया।’’

अपनी नई भूमिका से पहले, सिंह प्रशासनिक सुधार और जन शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) और पेंशन तथा पेंशनभोगी कल्याण विभाग (डीओ पीपीडब्ल्यू) में सचिव थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sanjay Kumar Singh takes over as Steel Secretary

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे