Sanchar Saathi portal: सरकार ने 52 लाख मोबाइल कनेक्शन बंद किए, अश्विनी वैष्णव ने कहा-  67,000 डीलर का नाम काली सूची में डाला, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 17, 2023 04:24 PM2023-08-17T16:24:34+5:302023-08-17T19:15:36+5:30

Sanchar Saathi portal: वैष्णव ने कहा कि व्हॉट्सएप ने खुद से करीब 66,000 खातों को ब्लॉक कर दिया है जो धोखाधड़ी के कृत्यों में शामिल थे।

Sanchar Saathi portal minister AshwiniVaishnaw says deactivated 52 lakh connections fraudulently blacklisted 67000 dealers engaged selling mobile SIM cards see video | Sanchar Saathi portal: सरकार ने 52 लाख मोबाइल कनेक्शन बंद किए, अश्विनी वैष्णव ने कहा-  67,000 डीलर का नाम काली सूची में डाला, देखें वीडियो

file photo

Highlightsसिम कार्ड डीलरों के खिलाफ 300 प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं।धोखाधड़ी पर अंकुश लगाने के लिए सिम कार्ड डीलर का पुलिस सत्यापन अनिवार्य कर दिया है।उल्लंघन करने वाले डीलर पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

नई दिल्लीः केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बृहस्पतिवार को कहा कि संचार साथी पोर्टल के लॉन्च के बाद से हमने 52 लाख कनेक्शनों का पता लगकर बंद किया। हमने मोबाइल सिम कार्ड बेचने में लगे 67,000 डीलरों को भी ब्लैकलिस्ट कर दिया है। वैष्णव ने बृहस्पतिवार को कहा कि धोखाधड़ी रोकने के लिए सरकार ने सिम कार्ड डीलर का पुलिस सत्यापन अनिवार्य कर दिया है।

थोक में ‘कनेक्शन’ देने का प्रावधान अब बंद कर दिया गया है। मंत्री ने कहा कि सरकार ने 52 लाख मोबाइल कनेक्शन बंद कर दिए हैं। 67,000 डीलर का नाम काली सूची में डाला गया है। मई, 2023 से सिम कार्ड डीलरों के खिलाफ 300 प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं। वैष्णव ने कहा कि व्हॉट्सएप ने खुद से करीब 66,000 खातों को ब्लॉक कर दिया है जो धोखाधड़ी के कृत्यों में शामिल थे।

उन्होंने कहा, ‘‘ अब हमने धोखाधड़ी पर अंकुश लगाने के लिए सिम कार्ड डीलर का पुलिस सत्यापन अनिवार्य कर दिया है। नियमों का उल्लंघन करने वाले डीलर पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।’’ मंत्री ने कहा कि 10 लाख सिम डीलर हैं और उन्हें पुलिस सत्यापन के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दूरसंचार विभाग ने थोक में ‘कनेक्शन’ देने की सेवा को भी बंद कर दिया है।

इसके स्थान पर व्यावसायिक कनेक्शन की एक नई अवधारणा पेश की जाएगी। वैष्णव ने कहा, ‘‘ इसके अलावा व्यवसायों का केवाईसी (अपने ग्राहक को जानो) और सिम लेने वाले व्यक्ति का भी केवाईसी किया जाएगा।’’ केवाईसी के जरिये किसी संस्थान या निवेशक की पहचान और पते को प्रमाणित करने में मदद मिलती है। 

Web Title: Sanchar Saathi portal minister AshwiniVaishnaw says deactivated 52 lakh connections fraudulently blacklisted 67000 dealers engaged selling mobile SIM cards see video

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे