समीर सेकसरिया एक मई को टीसीएस के सीएफओ के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे
By भाषा | Updated: April 30, 2021 18:50 IST2021-04-30T18:50:45+5:302021-04-30T18:50:45+5:30

समीर सेकसरिया एक मई को टीसीएस के सीएफओ के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे
नयी दिल्ली, 30 अप्रैल देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने शुक्रवार को कहा कि समीर सेकसरिया एक मई 2021 को कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) के रूप में पदभार संभालेंगे।
वह वी रामकृष्णन की जगह लेंगे, जो शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए। निदेशक मंडल की 12 अप्रैल 2021 को हुई बैठक में समीर सेकसरिया को अगला सीएफओ नियुक्त किया गया था।
सेकसरिया ने 1999 में टीसीएस में अपना करियर शुरू किया और इस दौरान विभिन्न पदों पर रहे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।