Rupee vs Dollar: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.96 पर अपरिवर्तित

By संदीप दाहिमा | Updated: October 4, 2024 17:47 IST2024-10-04T17:43:59+5:302024-10-04T17:47:07+5:30

Rupee vs Dollar: अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 83.96 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर स्थिर रहा। वैश्विक स्तर पर बढ़ते तनाव के बीच कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से रुपये पर दबाव पड़ा।

Rupee vs Dollar rate today 4 October 2024 dollar ka rate kya hai aaj | Rupee vs Dollar: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.96 पर अपरिवर्तित

Rupee vs Dollar: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.96 पर अपरिवर्तित

Rupee vs Dollar: अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 83.96 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर स्थिर रहा। वैश्विक स्तर पर बढ़ते तनाव के बीच कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से रुपये पर दबाव पड़ा। हालांकि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने घरेलू मुद्रा को उसके निम्नतम स्तर पर पहुंचने से रोकने के लिए हस्तक्षेप किया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि प्रमुख एशियाई प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने तथा आरबीआई द्वारा डॉलर बेचने के कदम से स्थानीय मुद्रा को समर्थन मिला।

हालांकि, कमजोर घरेलू शेयर बाजारों तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार पूंजी निकासी से मुद्रा पर दबाव पड़ा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.96 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान यह 83.93 प्रति डॉलर से 83.97 प्रति डॉलर के बीच रहा। रुपया पिछले सत्रों में आई भारी गिरावट से उबर नहीं सका और डॉलर के मुकाबले 83.96 (अस्थायी) पर स्थिर बंद हुआ। रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे की गिरावट के साथ 83.96 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। रुपया पांच अगस्त को 84.09 के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया था। शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा डॉलर बेचने की खबरों के बीच रुपया लगभग स्थिर रहा।

हालांकि, कमजोर घरेलू बाजार, मजबूत डॉलर और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल ने रुपये पर दबाव डाला। चौधरी ने कहा कि वैश्विक बाजारों में जोखिम से बचने की प्रवृत्ति तथा इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच डॉलर के मजबूत होने से रुपये में मामूली गिरावट के साथ कारोबार हो सकता है। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 101.87 हो गया। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 78.49 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर, सेंसेक्स में पिछले सत्र से जारी गिरावट जारी रही और यह 808.65 अंक टूटकर 81,688.45 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी 235.50 अंक टूटकर 25,014.60 पर बंद हुआ। बृहस्पतिवार को दोनों सूचकांकों में दो प्रतिशत से अधिक गिरावट आई थी। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 15,243.27 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

 

Web Title: Rupee vs Dollar rate today 4 October 2024 dollar ka rate kya hai aaj

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Dollarडॉलर