रुपया 18 पैसे की तेजी के साथ 73.50 प्रति डॉलर पर

By भाषा | Published: September 15, 2021 07:11 PM2021-09-15T19:11:33+5:302021-09-15T19:11:33+5:30

Rupee up 18 paise at 73.50 per dollar | रुपया 18 पैसे की तेजी के साथ 73.50 प्रति डॉलर पर

रुपया 18 पैसे की तेजी के साथ 73.50 प्रति डॉलर पर

मुंबई, 15 सितंबर विदेशी निधियों का निवेश बढ़ने की उम्मीद के कारण बुधवार को विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 18 पैसे की तेजी दर्शाता 73.50 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। निवेश बढ़ने की उम्मीद, सरकार के द्वारा दूरसंचार क्षेत्र में सुधार को मंजूरी तथा वाहन और क्षेत्रों के लिए उत्पादन आधारित पोत्साहन (पीएलआई) योजना की घोषणा से रुपये की धारणा मजबूत हुई।

घरेलू शेूयर बाजार में तेजी तथा अमेरिकी मुद्रास्फ्रीति के उम्मीद से कम रहने की वजह से विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर होने के कारण भी रुपये की धारणा मजबूत हुई।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार की शुरुआत में रुपया 73.68 रुपये प्रति डॉलर पर अपरिवर्तित रुख के साथ खुला। कारोबार के दौरान 73.74 रुपये के निचले और 73.50 के उच्च स्तर को छूने के बाद अंत में यह अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 18 पैसे की तेजी के साथ 73.50 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 73.68 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक, दिलीप परमार ने कहा, ‘'डॉलर इंडेक्स में कमजोरी, विदेशी निधियों के निवेश, उम्मीद से बेहतर आर्थिक आंकड़ों के बाद दो दिन की गिरावट के बाद रुपये में तेजी आई।’’

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.17 प्रतिशत घटकर 92.46 रह गया।

वहीं, ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.36 प्रतिशत बढ़कर 74.60 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee up 18 paise at 73.50 per dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे