डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे मजबूत
By भाषा | Updated: October 28, 2021 21:44 IST2021-10-28T21:44:54+5:302021-10-28T21:44:54+5:30

डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे मजबूत
मुंबई, 28 अक्टूबर शेयर बाजार में भारी गिरावट के बावजूद कच्चे तेल की कीमतों के नरम पड़ने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 11 पैसे की तेजी के साथ 74.92 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.92 रुपये पर खुला तथा कारोबार के दौरान यह 74.76 से 74.94 रुपये के दायरे में रहा। अंत में यह पिछले कारोबारी सत्र के बंद भाव के मुकाबले 11 पैसे की तेजी के साथ 74.92 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
बुधवार को रुपया सात पैसे की गिरावट के साथ 75.03 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक, दिलीप परमार ने कहा, ‘‘कच्चे तेल की कम कीमतों और बड़ी कंपनियों के आईपीओ की वजह से निवेश बढ़ने की उम्मीद के कारण भारतीय रुपये की धारणा मजबूत हुई। आईपीओ के कारण बाजार में डॉलर का निवेश बढ़ रहा है जबकि बृहस्पतिवार को कच्चे तेल की कम कीमत होने के बावजूद रिजर्व बैंक रुपये के मूल्य में सुधार होने दे रहा है।’’
उन्होंने कहा कि अगर विदेशी पोर्टफोलियो निवेश बढ़ने के साथ अगले दो हफ्तों में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी रहती है तो रुपये में और मजबूती आएगी।
वैश्विक मानक ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83.50 डॉलर प्रति बैरल रह गया।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति बताने वाला डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत बढ़कर 93.89 हो गया।
बीएसई सेंसेक्स 1,158.63 अंक लुढ़क कर 59,984.70 और एनएसई निफ्टी 353.70 अंक की गिरावट के साथ 17,857.25 अंक पर बंद हुआ।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।