रुपये में तीसरे दिन भी तेजी, डॉलर के मुकाबले 74.49 रुपये पर बंद

By भाषा | Updated: July 13, 2021 20:23 IST2021-07-13T20:23:14+5:302021-07-13T20:23:14+5:30

Rupee rises even for the third day, closing at Rs 74.49 against dollar | रुपये में तीसरे दिन भी तेजी, डॉलर के मुकाबले 74.49 रुपये पर बंद

रुपये में तीसरे दिन भी तेजी, डॉलर के मुकाबले 74.49 रुपये पर बंद

मुंबई, 13 जुलाई घरेलू शेयर बाजार में तेजी आने के बीच मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रूपये में लगातार तीसरे दिन भी तेजी रही। विदेशी संस्थागत निवेशकों का निवेश बढ़ने और घरेलू शेयर बाजार की तेजी के बीच रुपये की विनिमय दर नौ पैसे के लाभ के साथ प्रति डालर 74.49 पर बंद हुई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के कारण रुपये की तेजी पर कुछ अंकुश लग गया।

अन्तर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 74.49 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 74.41 से 74.50 रुपये के दायरे में घटबढ़ के बाद अंत में पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले नौ पैसे का लाभ दर्शाता 74.49 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

सोमवार को रुपया प्रति डॉलर 74.58 पर बंद हुआ था। पिछले तीन कारोबारी सत्रों के दौरान रुपये में डालर के मुकाबले कुल मिला कर 22 पैसे की मजबूती आई है।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 397.04 अंक की हानि के साथ 52,769.73 अंक पर बंद हुआ।

वैश्विक जिंस वायदा बाजार में ब्रेंट क्रूड की दर 0.55 प्रतिशत बढ़कर 75.57 डॉलर प्रति बैरल रह गयी।

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने सोमवार को 745.97 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee rises even for the third day, closing at Rs 74.49 against dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे