डॉलर के मुकाबले रुपया 29 पैसे की तेजी के साथ करीब एक माह के उच्च्तम स्तर पर

By भाषा | Updated: December 30, 2021 19:21 IST2021-12-30T19:21:40+5:302021-12-30T19:21:40+5:30

Rupee rises 29 paise against dollar at near one-month high | डॉलर के मुकाबले रुपया 29 पैसे की तेजी के साथ करीब एक माह के उच्च्तम स्तर पर

डॉलर के मुकाबले रुपया 29 पैसे की तेजी के साथ करीब एक माह के उच्च्तम स्तर पर

मुंबई, 30 दिसंबर घरेलू शेयर बाजार में कमजोर रुख के बीच बैंकों और निर्यातकों की साल के अंत में डॉलर बिकवाली से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 29 पैसे उछलकर 74.42 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

जिंसों की कम कीमत और एशियाई मुद्राओं में लाभ दर्ज होने से भी रुपये की धारणा मजबूत हुई।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.56 रुपये प्रति डॉलर पर मजबूत खुला। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 74.38 और नीचे में 74.65 तक गया। अंत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले यह 29 पैसे की तेजी के साथ 74.42 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह स्तर 24 नवंबर के बाद देखने को नहीं मिला था।

पिछले कारोबारी सत्र में यह मात्र एक पैसे की गिरावट दर्शाता 74.71 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

बाजार सूत्रों ने कहा कि साल के आखिर में छुट्टियों को देखते हुए कारोबार अब एक सीमित दायरे में रहने की उम्मीद है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक- दिलीप परमार ने कहा, ‘‘बुधवार के ठहराव के बाद रुपये में तेजी आयी और यह करीब एक माह के उच्च स्तर पर पहुंच गया। इसका कारण आने वाले समय में बेहतर पूंजी प्रवाह और साल के अंत में निर्यातकों की डॉलर बिकवाली की उम्मीद है। केंद्रीय बैंक हस्तक्षेप करने से दूर रहा।’’

रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक- श्रीराम अय्यर ने कहा कि रुपये के लाभ को ‘‘विदेशी बैंकों की लगातार डॉलर बिकवाली और शेयर संबंधी निवेश बढ़ने’’ से समर्थन मिला।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 12.17 अंक की गिरावट के साथ 57,794.32 अंक पर बंद हुआ।

इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.26 प्रतिशत बढ़कर 96.18 हो गया।

वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78.69 डॉलर प्रति बैरल रह गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee rises 29 paise against dollar at near one-month high

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे