डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे की तेजी के साथ करीब एक माह के उच्चतम स्तर पर

By भाषा | Updated: November 3, 2021 20:10 IST2021-11-03T20:10:42+5:302021-11-03T20:10:42+5:30

Rupee rises 22 paise against dollar at near one-month high | डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे की तेजी के साथ करीब एक माह के उच्चतम स्तर पर

डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे की तेजी के साथ करीब एक माह के उच्चतम स्तर पर

मुंबई, तीन नवंबर रुपये में लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी बनी रही। कच्चे तेल की घटती कीमतों तथा घरेलू आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के लिए विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफपीओ) का निवेश बढ़ने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा 22 पैसे की तेजी के साथ करीब एक माह के उच्चतम स्तर 74.46 प्रति डॉलर पर बंद हुई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर होने से भी रुपये की तेजी को मदद मिली।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 74.64 पर मजबूत खुला और कारोबार के दौरान यह 75 प्रति डॉलर के स्तर से नीचे चला गया। कारोबार के दौरान यह 74.46 से 74.64 रुपये के दायरे में रहा। अंत में यह पिछले कारोबारी सत्र के बंद भाव के मुकाबले 22 पैसे की तेजी के साथ 74.46 प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो स्तर पांच अक्टूबर के बाद देखने को नहीं मिला था।

बुधवार तक के पांच कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 57 पैसे अथवा 0.76 प्रतिशत मजबूत हुआ है।

वैश्विक मानक ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83.34 डॉलर प्रति बैरल रह गया।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति बताने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत घटकर 94.04 रह गया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक, दिलीप परमार ने कहा, "आज वित्तीय बाजारों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि एफओएमसी (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) दरों में वृद्धि के लिए प्रोत्साहन उपायों में कमी की समयसीमा के बारे में घोषणा कर सकता है। इस बारे में आज की बैठक में निर्णय किया किया जाएगा और उसका असर अगले सोमवार को देखने को मिलेगा क्योंकि बृहस्पतिवार और शुक्रवार को दिवाली की छुट्टियों के कारण बैंक बंद रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee rises 22 paise against dollar at near one-month high

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे