रुपया आरंभिक गिरावट से उबर कर दो पैसे मजबूत हो प्रति डॉलर 72.97 पर बंद

By भाषा | Updated: January 22, 2021 18:02 IST2021-01-22T18:02:33+5:302021-01-22T18:02:33+5:30

Rupee recovers from initial fall and gets stronger by two paise to close at 72.97 | रुपया आरंभिक गिरावट से उबर कर दो पैसे मजबूत हो प्रति डॉलर 72.97 पर बंद

रुपया आरंभिक गिरावट से उबर कर दो पैसे मजबूत हो प्रति डॉलर 72.97 पर बंद

मुंबई, 22 जनवरी उतार चढाव भरे कारोबारी सत्र के अंतिम दौर में शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डालर के मुकाबले प्रारंभिक गिरावट से उबर कर दो पैसे की तेजी के साथ 72.97 पर बंद हुआ।

घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली से रुपया दबाव में आ गया था पर वैश्विक बाजार में कच्चे तेल कीमतों में आई गिरावट से रुपये को संभलने का मौका मिला।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया कमजोर खुला। घरेलू शेयरों में भारी बिकवाली को देखते हुए अधिकांश समय यह नीचे बना रहा। कारोबार के दौरान रुपया 72.96 के उच्च स्तर और 73.09 के निम्न स्तर तक गया।

अंत में रुपया दो पैसे की तेजी लिए 72.97 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

रुपये में लगातार चौथे सत्र में तेजी बनी रही।

बृहस्पतिवार को रुपया 72.99 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

पिछले चार कारोबारी सत्रों के दौरान रुपये में 31 पैसे की मजबूती आई है।

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत बढ़कर 90.17 हो गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल बने रहे और उन्होंने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 1,614.66 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

वैश्विक तेल बाजार का संकेत माने जोने वाले ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव 1.99 प्रतिशत घटकर 55.05 डालर प्रति बैरल पर बोला जा रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee recovers from initial fall and gets stronger by two paise to close at 72.97

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे