रुपया पांच पैसे की गिरावट के साथ 72.74 रुपये प्रति डॉलर पर बंद
By भाषा | Updated: February 17, 2021 20:02 IST2021-02-17T20:02:49+5:302021-02-17T20:02:49+5:30

रुपया पांच पैसे की गिरावट के साथ 72.74 रुपये प्रति डॉलर पर बंद
नयी दिल्ली, 17 फरवरी प्रमुख वैश्विक मुद्राओं के समक्ष डॉलर के मजबूत होने तथा घरेलू शेयर बाजार में हानि के बीच रुपया पांच पैसे की हानि के साथ प्रति डालर 72.74 के स्तर पर बंद हुआ।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि आर्थिक सुधार की मजबूत संभावनाओं के कारण अमेरिकी बांड से होने वाली प्राप्ति एक वर्ष के उच्चतम स्तर पर जा पहुंचने से भी रुपये की धारणा प्रभावित हुई।
अन्तरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपये की विनिमय दर प्रति डालर 72.90 पर खुलने के बाद दिन में 72.72- 72.92 के बीच रही। अंत में भारतीय मुद्रा पांच पैसे गिर कर प्रति डालर 72.74 पर टिकी।
मंगलवार को डालर-रुपया बाजार 72.69 पर बंद हुआ था।
इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.35 प्रतिशत बढ़कर 90.82 हो गया।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 400.34 अंक की हानि के साथ 51,703.83 अंक पर बंद हुआ।
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक, पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने मंगलवार को 1,144.09 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की।
इसबीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.60 प्रतिशत बढ़कर 63.73 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।