डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे सुधरकर 74.96 प्रति डॉलर पर
By भाषा | Updated: October 26, 2021 20:07 IST2021-10-26T20:07:18+5:302021-10-26T20:07:18+5:30

डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे सुधरकर 74.96 प्रति डॉलर पर
मुंबई, 26 अक्टूबर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट तथा घरेलू शेयर बाजार में तेजी के बीच रुपये में पिछले दो सत्रों से जारी गिरावट थम गई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे मजबूत होकर 74.96 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि प्रमुख वैश्विक मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने तथा अमेरिकी ट्रेजरी आय घटने से भी रुपये को समर्थन प्राप्त हुआ।
अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 75.05 रुपये पर मजबूत खुला तथा कारोबार के दौरान यह 74.95 से 75.17 रुपये के दायरे में रहा। अंत में पिछले कारोबारी सत्र के बंद भाव के मुकाबले यह 12 पैसे का लाभ दर्शाता 74.96 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
सोमवार को रुपया 18 पैसे की गिरावट के साथ 75.08 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा कि क्षेत्रीय इक्विटी और मुद्राओं में व्यापक सुधार होने के कारण रुपये में तेजी आई।
अय्यर ने कहा, ‘‘इसके अलावा, निवेश का प्रवाह इस सप्ताह आरंभिक सार्वजनिक निर्गमों (आईपीओ) में जारी रहेगा और इससे पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में रुपये को समर्थन मिला है।’’
वैश्विक मानक ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85.65 डॉलर प्रति बैरल रह गया।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति बताने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत घटकर 93.80 रह गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।