रूचि सोया के शेयरधारकों ने बाबा रामदेव, बालकृष्ण को निदेशक मंडल में शामिल किये जाने का मंजूरी दी

By भाषा | Updated: December 22, 2020 21:59 IST2020-12-22T21:59:00+5:302020-12-22T21:59:00+5:30

Ruchi Soya shareholders approve Baba Ramdev, Balkrishna's inclusion on the board of directors | रूचि सोया के शेयरधारकों ने बाबा रामदेव, बालकृष्ण को निदेशक मंडल में शामिल किये जाने का मंजूरी दी

रूचि सोया के शेयरधारकों ने बाबा रामदेव, बालकृष्ण को निदेशक मंडल में शामिल किये जाने का मंजूरी दी

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर पतंजलि आयुर्वेद समूह की कंपनी रूचि सोया इंडस्ट्रीज लि. के शेयरधारकों ने योग गुरू बाबा रामदेव, उनके छोटे भाई राम भारत और उनके करीबी सहयोगी आचार्य बालकृष्ण को कंपनी के निदेशक मंडल में शामिल किये जाने को मंजूरी दे दी।

शेयर बाजार को दी सूचना में रूचि सोया ने कहा कि उसके शेयरधारकों ने जरूरी बहुमत के साथ सभी प्रस्तावों को मंजूरी दे दी। रूचि सोया न्यूट्रीला ब्रांड से उत्पाद बेचती है।

रूचि सोया ने राम भारत (41) को कंपनी का प्रबंध निदेशक नियुक्त किये जाने के साथ आचार्य बालाकृष्ण को कंपनी का चेयरमैन पुन:नामित किये जाने को मंजूरी दे दी। साथ ही स्वामी रामदेव (49) को कंपनी निदेशक मंडल का निदेशक नियुक्त किये जने को मंजूरी दी गयी।

निदेशक मंडल की 19 अगस्त को हुई बैठक में राम भारत को19 अगस्त, 2020 से 17 दिसंबर, 2022 तक के लिए कंपनी का प्रबंध निदेशक नियुक्त किये जाने को मंजूरी दी गयी। उनके पदनाम को पूर्णकालिक निदेशक से प्रबंध निदेशक किया गया है।

सालाना आम बैठक के लिये जारी नोटिस में कहा गया था कि पंतजलित आयुर्वेद लि., दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट (अपने कारोबारी उपक्रम दिव्य फार्मेसी के जरिये), पंतजलित परिवहन प्राइवेट लि. और पंतजलि ग्रामोद्योग के ऋण शोधन कार्यवाही में रूचि सोया के अधिग्रहण के बाद नये प्रबंधन को निदेशक मंडल नियुक्त किये जाने का अधिकार मिला है।

रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद ने पिछले साल 4,350 करोड़ रुपये मे रूचि सोया का अधिग्रहण किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ruchi Soya shareholders approve Baba Ramdev, Balkrishna's inclusion on the board of directors

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे