Rs 2000 Notes Return: 2000 के 9760 करोड़ रुपये अब भी जनता के पास, भारतीय रिजर्व बैंक ने किया खुलासा

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 1, 2023 01:33 PM2023-12-01T13:33:49+5:302023-12-01T13:34:47+5:30

Rs 2000 Notes Return: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि 2,000 रुपये के करीब 97.26 प्रतिशत नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गए हैं, जबकि ऐसे 9,760 करोड़ रुपये मूल्य के नोट अब भी जनता के पास मौजूद हैं।

Rs 2000 Notes Return RBI says ₹2000 notes worth ₹9760 crore not deposited, exchanged These 19 RBI issue offices are see list | Rs 2000 Notes Return: 2000 के 9760 करोड़ रुपये अब भी जनता के पास, भारतीय रिजर्व बैंक ने किया खुलासा

file photo

Highlights2,000 रुपये के नोट का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था।30 नवंबर 2023 को यह घटकर 9,760 करोड़ रुपये रह गया। 2,000 रुपये के कुल नोट में से 97.26 प्रतिशत से अधिक अब वापस आ चुके हैं।

Rs 2000 Notes Return: भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि 2,000 रुपये के 97.26 फीसदी नोट बेकिंग सिस्टम में वापस आ गए हैं। 2,000 रुपये के नोट जो इस साल 19 मई तक प्रचलन में थे, वैध मुद्रा बने रहेंगे। केंद्रीय बैंक ने यह भी कहा कि 2,000 रुपये के लगभग 2.7 प्रतिशत नोट बैंक शाखाओं में जमा करने या बदलने की समय सीमा समाप्त होने के लगभग दो महीने बाद भी प्रचलन में हैं।

जनता के लिए बैंकों में उच्च मूल्य वाले 2000 रुपये के नोट बदलने या जमा करने की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर थी। आरबीआई ने 19 मई को 2,000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी। रिजर्व बैंक की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘ 19 मई 2023 को कारोबार की समाप्ति पर चलन में रहे 2,000 रुपये के नोट का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था।

30 नवंबर 2023 को यह घटकर 9,760 करोड़ रुपये रह गया।’’ आरबीआई के मुताबिक, इस तरह 19 मई, 2023 तक चलन में रहे 2,000 रुपये के कुल नोट में से 97.26 प्रतिशत से अधिक अब वापस आ चुके हैं। बयान में कहा गया, ‘‘ 2,000 रुपये के बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे।’’ लोग देश भर में आरबीआई के 19 कार्यालयों में 2,000 रुपये के बैंक नोट जमा करा सकते हैं या उन्हें बदल सकते हैं।

लोग अपने 2,000 रुपये के नोट सीधे अपने बैंक खातों में जमा कराने के लिए उन्हें बीमाकृत डाक के जरिए रिजर्व बैंक के निर्दिष्ट क्षेत्रीय कार्यालयों में भेज सकते हैं। इन नोट को बदलने या बैंक खातों में जमा कराने की समय सीमा पहले 30 सितंबर थी। बाद में यह समयसीमा सात अक्टूबर तक बढ़ा दी गई।

बैंक शाखाओं में जमा और विनिमय दोनों सेवाएं सात अक्टूबर को बंद कर दी गई थीं। इसके बाद आठ अक्टूबर से लोगों को आरबीआई के 19 कार्यालयों में मुद्रा का आदान-प्रदान करने या उनके बैंक खातों में समतुल्य राशि जमा करने का विकल्प प्रदान किया गया था। इस बीच 2,000 रुपये के नोट को बदलने/जमा करने के लिए आरबीआई कार्यालयों में कामकाजी घंटों के दौरान कतारें देखी जा रही हैं।

आरबीआई के यह 19 कार्यालय अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में स्थित हैं।

Web Title: Rs 2000 Notes Return RBI says ₹2000 notes worth ₹9760 crore not deposited, exchanged These 19 RBI issue offices are see list

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे