Rs 2000 Note Deposit-Exchange: रिजर्व बैंक ने कहा-सिर्फ 10000 करोड़ मूल्य के नोट ही लोगों के पास, वापस आ चुके हैं 2000 रुपये मूल्य के 97 प्रतिशत नोट, देखें आंकड़े

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 1, 2023 06:53 PM2023-11-01T18:53:30+5:302023-11-01T18:54:18+5:30

Rs 2000 Note Deposit-Exchange: रिजर्व बैंक ने इस साल 19 मई को 2,000 रुपये मूल्य के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी।

Rs 2000 Note Deposit-Exchange 97 percent of notes worth Rs 2000 have return Reserve Bank said only notes worth Rs 10000 crore are with the people see figures | Rs 2000 Note Deposit-Exchange: रिजर्व बैंक ने कहा-सिर्फ 10000 करोड़ मूल्य के नोट ही लोगों के पास, वापस आ चुके हैं 2000 रुपये मूल्य के 97 प्रतिशत नोट, देखें आंकड़े

सांकेतिक फोटो

Highlightsभारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को यह जानकारी दी।नोटों का कुल मूल्य 19 मई, 2023 को कारोबार की समाप्ति पर 3.56 लाख करोड़ रुपये था। 31 अक्टूबर, 2023 को 10,000 करोड़ रुपये रह गया है।

Rs 2000 Note Deposit-Exchange: चलन से वापस लिए गए 2,000 रुपये मूल्य के 97 प्रतिशत से ज्यादा नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ चुके हैं और अब सिर्फ 10,000 करोड़ रुपये मूल्य के नोट ही लोगों के पास रह गए हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को यह जानकारी दी।

रिजर्व बैंक ने इस साल 19 मई को 2,000 रुपये मूल्य के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी। इन नोटों को बैंकों में जमा करने के साथ अन्य मूल्य वर्ग के नोटों से बदलने की सुविधा लोगों को दी गई थी। रिजर्व बैंक ने एक अधिसूचना में कहा, “चलन में मौजूद 2,000 रुपये मूल्य के नोटों का कुल मूल्य 19 मई, 2023 को कारोबार की समाप्ति पर 3.56 लाख करोड़ रुपये था।

अब यह घटकर 31 अक्टूबर, 2023 को 10,000 करोड़ रुपये रह गया है।” आरबीआई के मुताबिक, इस तरह 19 मई, 2023 तक चलन में मौजूद 2,000 रुपये मूल्य के कुल नोट में से 97 प्रतिशत से अधिक नोट अब वापस आ चुके हैं। हालांकि अब बैंकों में इन नोटों को नहीं जमा किया जा सकता है।

लेकिन रिजर्व बैंक के 19 कार्यालयों में 2,000 रुपये के नोट जमा या बदले जा सकते हैं। इस बीच, 2,000 रुपये के नोटों को बदलने या जमा करने के लिए आरबीआई कार्यालयों में कामकाजी घंटों के दौरान लंबी कतारें देखी जा रही हैं।

Web Title: Rs 2000 Note Deposit-Exchange 97 percent of notes worth Rs 2000 have return Reserve Bank said only notes worth Rs 10000 crore are with the people see figures

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे