राउरकेला इस्पात संयंत्र की उत्पादन क्षमता बढ़ाने की योजना

By भाषा | Published: September 5, 2021 04:31 PM2021-09-05T16:31:56+5:302021-09-05T16:31:56+5:30

Rourkela Steel Plant plans to increase production capacity | राउरकेला इस्पात संयंत्र की उत्पादन क्षमता बढ़ाने की योजना

राउरकेला इस्पात संयंत्र की उत्पादन क्षमता बढ़ाने की योजना

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) अपनी वार्षिक तप्त धातु उत्पादन क्षमता को 45 लाख टन के मौजूदा स्तर से बढ़ाकर 48.55 लाख टन वार्षिक करने की योजना बना रहा है। आरएसपी ने शनिवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में स्थित संयंत्र में कच्चे इस्पात का उत्पादन 42 लाख टन सालाना से बढ़कर 48.5 लाख टन हो जाएगा और बिक्री योग्य इस्पात का उत्पादन 38.80 लाख टन से 43.25 लाख टन हो जाएगा। परियोजना के हिस्से के रूप में जिन नई इकाइयों की योजना बनाई गई है, उनमे कोक ओवन बैटरी, स्टील मेल्टिंग शॉप, ऑक्सीजन संयंत्र शामिल हैं। साथ ही मौजूदा ब्लास्ट फर्नेस की क्षमता बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी उपायों को अपनाया जाएगा। इसके अलावा नयी प्लेट मिल में तीन लाख टन क्षमता का एक सामान्यीकरण फर्नेस भी स्थापित किया जाएगा ताकि अलग-अलग बाजार क्षेत्रों की मांग को पूरा किया जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rourkela Steel Plant plans to increase production capacity

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Rourkela Steel Plant