छतों पर स्थापित सौर क्षमता नौ महीनों में तिगुनी हुईः रिपोर्ट

By भाषा | Updated: December 21, 2021 17:07 IST2021-12-21T17:07:29+5:302021-12-21T17:07:29+5:30

Rooftop solar capacity tripled in nine months: Report | छतों पर स्थापित सौर क्षमता नौ महीनों में तिगुनी हुईः रिपोर्ट

छतों पर स्थापित सौर क्षमता नौ महीनों में तिगुनी हुईः रिपोर्ट

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर भारत में छत पर लगे सौर पैनल से पैदा होने वाली बिजली की उत्पादन क्षमता जनवरी-सितंबर 2021 में एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले तिगुनी होकर 1,300 मेगावॉट हो गई।

स्वच्छ ऊर्जा के बारे में जानकारी और परामर्श देने वाली मरकॉम इंडिया की ‘रूफटॉप सोलर मार्केट रिपोर्ट’ के मुताबिक, वर्ष 2021 के पहले नौ महीनों में भारत की छतों पर सौर क्षमता 1300 मेगावॉट रही जो वर्ष 2020 की समान अवधि की तुलना में 202 प्रतिशत अधिक है। यह साल के नौ महीनों में अब तक की सर्वाधिक वृद्धि है।

अगर तिमाही प्रदर्शन को देखें तो जुलाई-सितंबर 2021 में छत पर लगे पैनल से पैदा होने वाली सौर बिजली की मात्रा 448 मेगावॉट बढ़ी। लेकिन यह अप्रैल-जून तिमाही में हुई 521 मेगावॉट क्षमता की वृद्धि से करीब 14 प्रतिशत कम है।

हालांकि जुलाई-सितंबर 2020 की तुलना में क्षमता वृद्धि 189 प्रतिशत अधिक रही।

रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई-सितंबर 2021 में छतों पर लगी सौर बिजली की स्थापित क्षमता में 54 प्रतिशत हिस्सा आवासीय क्षेत्र का रहा। वाणिज्यिक एवं औद्योगिक परिसरों की छतों पर लगे सौर पैनल का हिस्सा 44 प्रतिशत और सरकारी क्षेत्र का हिस्सा दो प्रतिशत रहा।

खास बात यह है कि यह लगातार दूसरी तिमाही है जब रुफटॉप सौर पैनल लगाने के मामले में आवासीय क्षेत्र सबसे आगे रहा है। इसके पहले अप्रैल-जून तिमाही में भी आवासीय क्षेत्र का प्रदर्शन अच्छा रहा था।

मरकॉम कैपिटल ग्रुप के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राज प्रभु ने इन आंकड़ों पर कहा, "छतों पर लगने वाले सौर पैनल के बाजार में सुधार दिख रहा है और यह कोविड-पूर्व स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि उपकरणों की लागत बढ़ने और सामग्री की उपलब्धता कम होने से वृद्धि प्रभावित हो रही है।"

इस रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर 2021 के अंत में छतों पर सौर पैनल की कुल स्थापित क्षमता बढ़कर 6,700 मेगावॉट हो गई। इसमें सबसे ज्यादा अंशदान गुजरात का है जिसकी हिस्सेदारी 26 प्रतिशत है।

इसके अलावा पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, केरल, हरियाणा और त्रिपुरा भी छतों पर सौर पैनल लगाने के लिए संबंधित कंपनियों को ठेके दिये जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rooftop solar capacity tripled in nine months: Report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे