भारत को सतत वृद्धि के नए पथ पर ले जाने का सही वक्त: आरबीआई लेख

By भाषा | Updated: October 18, 2021 23:36 IST2021-10-18T23:36:17+5:302021-10-18T23:36:17+5:30

Right time to take India on new path of sustainable growth: RBI article | भारत को सतत वृद्धि के नए पथ पर ले जाने का सही वक्त: आरबीआई लेख

भारत को सतत वृद्धि के नए पथ पर ले जाने का सही वक्त: आरबीआई लेख

मुंबई, 18 अक्टूबर टीकाकरण अभियान में तेजी और कोविड-19 मृत्यु दर में कमी के साथ भारत के लिए सतत और समावेशी वृद्धि के एक नए पथ पर जाने का सही वक्त आ गया है। यह बात ‘अर्थव्यवस्था की स्थिति’ पर भारतीय रिजर्व बैंक के एक लेख में कही गयी है।

उप-गवर्नर एम डी पात्रा के नेतृत्व में आरबीआई के अधिकारियों की एक टीम द्वारा लिखे गए लेख में कहा गया है कि खरीफ की पैदावार के मजबूत प्रदर्शन और विनिर्माण तथा सेवाओं के पुनरुद्धार से कुल आपूर्ति में सुधार हो रहा है और घरेलू मांग में मजबूती आ रही है।

लेख में कहा गया, ‘‘वैश्विक जोखिमों के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी आ रही है, हालांकि पुनरुद्धार असमान है और सुस्ती का असर अभी भी है। टीकाकरण में तेजी, संक्रमण के नए मामलों / मृत्यु दर में कमी और गतिशीलता के सामान्य होने से आत्मविश्वास फिर से पैदा हुआ है।’’

लेख में कहा गया कि अनुमान से कम खाद्य कीमतों ने मुद्रास्फीति को रिजर्व बैंक के लक्ष्य के करीब लाने में मदद की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Right time to take India on new path of sustainable growth: RBI article

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे