अक्टूबर में खुदरा बिक्री में 34 प्रतिशत की वृद्धि : आरएआई

By भाषा | Updated: November 12, 2021 22:30 IST2021-11-12T22:30:49+5:302021-11-12T22:30:49+5:30

Retail sales up 34 per cent in October: RAI | अक्टूबर में खुदरा बिक्री में 34 प्रतिशत की वृद्धि : आरएआई

अक्टूबर में खुदरा बिक्री में 34 प्रतिशत की वृद्धि : आरएआई

नयी दिल्ली, 12 नवंबर कोविड-19 महामारी के प्रभाव से उबरने के बाद सकारात्मक रुख का संकेत देते हुए अक्टूबर में खुदरा बिक्री पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 34 प्रतिशत बढ़ी है। रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आरएआई) ने यह जानकारी दी।

खुदरा व्यापार सर्वेक्षण के 21 वें संस्करण में, आरएआई ने कहा कि इस साल अक्टूबर में अक्टूबर, 2019 के महामारी-पूर्व के स्तर की तुलना में 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

आरएआई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कुमार राजगोपालन ने एक बयान में कहा, ‘‘अक्टूबर के सर्वेक्षण में उत्साहजनक परिणाम सामने आए हैं। खुदरा बिक्री पर त्योहारी सीजन के पूरे प्रभाव को समझने के लिए अक्टूबर और नवंबर के आंकड़ों को मिलाकर देखना जरूरी है।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘निश्चित निष्कर्ष निकालने के लिए हम नवंबर महीने के नतीजों का इंतजार करेंगे। हालांकि, सभी चीजें सकारात्मक रुख का संकेत दे रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Retail sales up 34 per cent in October: RAI

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे