खुदरा मुद्रास्फीति अक्टूबर में नरम पड़कर 4.87 प्रतिशत पर, रुपया चार पैसे की गिरावट के साथ 83.32 प्रति डॉलर पर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 13, 2023 07:10 PM2023-11-13T19:10:13+5:302023-11-13T19:11:51+5:30

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने अक्टूबर बैठक में चालू वित्त वर्ष 2023-24 में खुदरा मुद्रास्फीति 5.4 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। यह 2022-23 के 6.7 प्रतिशत के मुकाबले कम है।

Retail inflation softens to 4.87 percent in October rupee falls by 4 paise at 83.32 per dollar | खुदरा मुद्रास्फीति अक्टूबर में नरम पड़कर 4.87 प्रतिशत पर, रुपया चार पैसे की गिरावट के साथ 83.32 प्रति डॉलर पर

खुदरा मुद्रास्फीति अक्टूबर में नरम पड़कर 4.87 प्रतिशत पर

Highlightsअक्टूबर में खुदरा महंगाई में नरमी आईयह चार महीने के निचले स्तर 4.87 प्रतिशत पर रहीखुदरा मुद्रास्फीति सितंबर में तीन महीने के निचले स्तर 5.02 प्रतिशत थी

नई दिल्ली : खाने का सामान सस्ता होने से अक्टूबर में खुदरा महंगाई में नरमी आई और यह चार महीने के निचले स्तर 4.87 प्रतिशत पर रही। सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा मुद्रास्फीति सितंबर में तीन महीने के निचले स्तर 5.02 प्रतिशत थी। इससे पहले, जून में महंगाई दर 4.87 प्रतिशत दर्ज की गयी थी।

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने अक्टूबर बैठक में चालू वित्त वर्ष 2023-24 में खुदरा मुद्रास्फीति 5.4 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। यह 2022-23 के 6.7 प्रतिशत के मुकाबले कम है। सरकार ने आरबीआई को खुदरा महंगाई दर दो प्रतिशत घट-बढ़ के साथ चार प्रतिशत पर रखने की जिम्मेदारी दी हुई है। केंद्रीय बैंक द्विमासिक मौद्रिक नीति पर विचार करते समय मुख्य रूप से खुदरा मुद्रास्फीति पर गौर करता है।

कमजोर हाजिर मांग से कच्चे तेल का वायदा भाव में गिरावट

अन्य आंकड़ों की बात करें तो  कमजोर हाजिर मांग के बाद कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में सोमवार को कच्चा तेल की कीमत 0.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,394 रुपये प्रति बैरल रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चे तेल का नवंबर माह में डिलिवरी होने वाला अनुबंध 61 रुपये या 0.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,394 रुपये प्रति बैरल रह गया। इसमें 8.976 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76.81 डॉलर प्रति बैरल रह गया जबकि ब्रेंट क्रूड का दाम 0.52 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता 81.01 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

रुपया चार पैसे की गिरावट के साथ 83.32 प्रति डॉलर पर

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे की गिरावट के साथ 83.32 प्रति डॉलर (अस्थायी) के स्तर पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के रुख के बीच रुपये की विनिमय दर में गिरावट आई। बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशी कोषों की सतत निकासी से भी रुपये पर दबाव रहा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.31 प्रति डॉलर पर खुला और दिन के कारोबार में 83.33 प्रति डॉलर के निचले स्तर तक गया और कारोबार के अंत में यह 83.32 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ। यह पिछले बंद स्तर से चार पैसे की गिरावट है। शुक्रवार को रुपया 83.28 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

बीएनपी पारिबा बाय शेयरखान के एसोसिएट उपाध्यक्ष (जिंस) प्रवीण सिंह ने कहा, ‘‘शुक्रवार को जारी भारत के विनिर्माण और उत्पादन आंकड़े पूर्वानुमानों से कम थे। मुद्रास्फीति के आंकड़े आज बाद में आएंगे।’’ इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत घटकर 105.77 रहा। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.02 प्रतिशत घटकर 81.45 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 325.58 अंक की गिरावट के साथ 64,933.87 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने शुक्रवार को 190.06 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

(इनपुट-- भाषा)

Web Title: Retail inflation softens to 4.87 percent in October rupee falls by 4 paise at 83.32 per dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे